सोशल मीडिया पर हम सभी ने लगातार कोई ना कोई वीडियो को तेजी से वायरल होते देखा होगा. सोशल मीडिया पर यूजर्स देश के वीर सैनिकों के वीडियो देखना काफी पसंद करते हैं. ऐसे में बीते समय में जो भी वीडियो सोशल मीडिया पर सैनिकों और जवानों से रिलेटेड आए हैं. वह तेजी से वायरल होते देखे गए हैं. ऐसा ही एक वीडियो हाल ही में सामने आया है, जिसे देख हर कोई हैरान हो रहा है.


सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में एक महिला दिखाई हे रही है, जो कि नई दिल्ली में नेशनल वॉर मेमोरियल में बेहद भावुक नजर आ रही हैं. ऑनलाइन वायरल हो रही इस क्लिप में उस महिला को नेशनल वॉर मेमोरियल में देश की रक्षा करते हुए शहीद हुए अपने भाई का नाम देखने को मिला, जिस पर वह काफी इमोशनल दिखाई दे रही है. जिसे देख यूजर्स भी काफी हैरान हो रहे हैं.






वीडियो को सोशल मीडिया पर द जीरो बीइंग नाम के इंस्टाग्राम पेज पर पोस्ट किया गया है. जिसमें बताया जा रहा है कि एक शख्स अपनी पत्नी के साथ नई दिल्ली घूमने आया था, इस दौरान वह कनॉट प्लेस में घूमने के बाद नेशनल वॉर मेमोरियल जाने का फैसला किया. जहां पर महिला का पति पीवीसी कैप्टन विक्रम बत्रा और एसएम मेजर अजय सिंह जसरोटिया के नाम वाली तख्तियों की तस्वीरें क्लिक कर रहा था. 


पोस्ट में बताया गया है कि अछानक से ही उसकी पत्नी को नेशनल वॉर मेमोरियल में हैरान कर देने वाला मंजर दिखाई दिया. पोस्ट में बताया गया है कि उस शख्स की पत्नी शगुन ने अचानक अपने भाई का नाम दीवार पर लिखा हुआ देखा नेशनल वॉर मेमोरियल की दीवार पर स्वर्णिम अक्षरों से लिखे उसके भाई का नाम कैप्टन केडी संब्याल देख उसे रोते हुए देखा जा सकता है.


पोस्ट में बताया गया है कि शगुन और उसका परिवार इस बात से पूरी तरह अनजान थे कि उनके भाई का नाम नेशनल वॉर मेमोरियल में लिखा हुआ है. पोस्ट के कैप्शन के मुताबिक कैप्टन केडी संब्याल जम्मू-कश्मीर के सांबा के रहने वाले थे. वीडियो को देख यूजर्स काफी भावुक हो गए हैं. जो कि लगातार वीडियो को लाइक करने के साथ ही शेयर कर रहे हैं. वहीं खबर लिखे जाने तक वीडियो को 14 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं.


इसे भी पढ़ेंः


Ukraine में जंग के बीच भारत-रूस के संबंधों को लेकर अमेरिका ने दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा है


UK में होने वाली कोबरा वॉरियर्स एक्सरसाइज में शामिल नहीं होगी वायुसेना, रूस-यूक्रेन वॉर के बाद भारत का फैसला