(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
सनम से नगमा बन प्यार में मुंबई से पाकिस्तान पहुंची महिला! इस एक गलती ने पहुंचाया जेल
सनम पहली शादी टूटने का जिक्र करते हुए बताती हैं, ‘मैंने 2015 में अपना नाम बदला. 2016 में पहले पति से अलग होकर मां के पास मुंबई लौटी थी. इसके बाद वो बाबार के साथ प्यार में पड़ गई.
Trending News: 23 साल की सनम खान ने मोहब्बत में मुल्क समेत सभी हदों को पार कर लिया. वे कहती हैं कि इतने साल बाद मेरी जिंदगी में खुशियां आई थीं अब वो भी खत्म होती दिख रही है. पाकिस्तान में मेरे शौहर इंतजार कर रहे हैं, लेकिन न मैं वहां जा सकती हूं और न वे यहां आ सकते हैं. ’ये कहानी मुंबई के ठाणे में लोकमान्य नगर में रहने वाली 23 साल की सनम खान की है. सनम और उनकी मां के दिन की शुरुआत ही अदालत और पुलिस स्टेशन जाने की तैयारी के साथ होती है. वे हर दोपहर 12 बजे पुलिस स्टेशन पहुंचती हैं, हाजिरी लगाती हैं और फिर अदालत जाकर अपनी सुनवाई का इंतजार करती हैं. किसी दिन सुनवाई होती है, किसी दिन बगैर सुनवाई के ही वापस लौटना पड़ता है.
2015 में नगमा से बन गई सनम
सनम पहली शादी टूटने का जिक्र करते हुए बताती हैं, ‘मैंने 2015 में अपना नाम बदला. 2016 में पहले पति से अलग होकर मां के पास मुंबई लौटी थी. यहां रहते हुए आधार कार्ड पर अपना एड्रेस चेंज करवाया. इसी दौरान मैंने अपना नाम नगमा नूर मकसूद अली से बदलकर सनम खान कर लिया. '2022 में मैंने मां को बाबर के बारे में बताया. हमारी दोस्ती चलती रही. 2023 में हमने तय किया कि मैं उनसे पाकिस्तान जाकर मिलूंगी. इसके बाद मैंने पासपोर्ट के लिए अप्लाई किया.
18-year-old Nagma didn't like her name & changed it to "Sanam, a name she heard in movies"
— Mohamed Thaver (@thaver_mohamed) August 24, 2024
Doesn't complete procedure & gets passport with new name.
Years later married Pak man & ends up behind bars for forged docs
Branded "Pak spy" " Seema Haider"https://t.co/3ZZFoXUyZ4
इस एक गलती ने पहुंचाया जेल
आपको बता दें कि सनम का पासपोर्ट वेरिफिकेशन करने वाली महिला कांस्टेबल ने ही सनम के खिलाफ केस दर्ज कर लिया. सनम का कहना है कि पाकिस्तान में बाबर का भी वेरिफिकेशन हुआ और हम मिलने को तैयार थे, मैं जब दिल्ली पहुंची तो वहां एक शख्स ने बताया कि अगर मैं बाबर से ऑनलाइन शादी कर लेती हूं तो मेरा पाकिस्तान जाना आसान हो जाएगा. शादी करने के बावजूद 19 जुलाई को जिस महिला कांस्टेबल ने मेरा पासपोर्ट वेरिफाई किया था उसी ने मेरे खिलाफ केस दर्ज कर लिया. केस दर्ज होने के बाद 22 जुलाई को मुझे अरेस्ट कर लिया गया.
अब सरकार से लगा रही ये गुहार
सनम ने आगे मीडिया को बताया कि ’पुलिसवालों ने मेरे सारे डॉक्यूमेंट जब्त कर लिए और पासपोर्ट ऑफिस में मेरा पासपोर्ट कैंसिल करने के लिए लिखा है. मुझे समझ नहीं आ रहा है कि मैं क्या करूं. मेरे पूरे परिवार की जिंदगी यहां खराब हो रही है. हम सरकार से अपील करते हैं कि हमें इंसाफ दे. ’सनम की मां परवीन ने बताया कि, ‘अगर हम गलत होते तो छिप जाते. मैं यहां 2002 से रह रही हूं. हम चाहते हैं कि हमारी तकलीफ खत्म हो जाए और मेरे बच्चों का पासपोर्ट वापस किया जाए, ताकि वे पाकिस्तान जा सकें. बेटी की वहां शादी हुई है. उसके दोनों बच्चों का पाकिस्तान के स्कूल में दाखिला हो चुका है.
यह भी पढ़ें: इसे कहते हैं 'लव एट फर्स्ट फ्लाइट'... प्लेन में सवार लड़की ने ब्वॉयफ्रेंड को किया प्रपोज, वीडियो हुआ वायरल