Viral Video: महिला ने किया ऐसा अजीबोगरीब डांस, पब्लिक बोली- इस पर कोई भूत चढ़ा है क्या..!
Viral Video: वायरल हो रहा वीडियो किसी पार्टी का है, जहां डांस कर रहे लोगों के बीच एक महिला बेहद अलग ढंग के ही डांस मूव्स दिखा रही है, जिसे देखकर आप भी हंस-हंसकर लोटपोट हो जायेंगे.
![Viral Video: महिला ने किया ऐसा अजीबोगरीब डांस, पब्लिक बोली- इस पर कोई भूत चढ़ा है क्या..! woman bizarre dance style in party on Akshay Kumar Song Viral video Viral Video: महिला ने किया ऐसा अजीबोगरीब डांस, पब्लिक बोली- इस पर कोई भूत चढ़ा है क्या..!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/18/a343f67ca747c78048909fa0b80608e01674035292193452_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending Funny Dance Video: सोशल मीडिया पर आए दिन हजारों की संख्या में वीडियो अपलोड किए जाते हैं, जिनमें सैकड़ों वीडियो वायरल होते रहते हैं. यहां कब, क्या और किस वजह से वायरल हो जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता है. इंटरनेट पर सबसे ज्यादा डांस वीडियो ट्रेंड करते हैं और ये डांस अगर बिलकुल अलग हो तो लोगों के बीच तेज़ी से वायरल भी हो जाता है. ऐसा ही एक डांस वीडियो, एक महिला भी वायरल हुआ है, जो अपने मजेदार मूव्स के लिए काफी ट्रेंड कर रही है.
ये वायरल वीडियो (Viral Video) किसी पार्टी है जहां इस महिला के साथ अन्य लोग भी डांस फ्लोर पर दिखाई दे रहे हैं. ये महिला, अक्षय कुमार के पॉपुलर डांस नंबर "तेरा प्यार, प्यार, प्यार, हुक्का बार" पर अपने दिलचस्प डांस मूव्स दिखा रही है, जिसको उसके साथ डांस कर रहे अन्य लोग भी कॉपी करते हुए वीडियो में नजर आते हैं. ये सब देखने में इतना मजेदार लगता है कि हो सकता है ये वीडियो आप लूप में कई बार देखना पसंद करें.
वीडियो देखिए:
View this post on Instagram
वायरल हुआ महिला का डांस वीडियो
इस वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम कर "born.meraki 27" नाम के यूजर आईडी से शेयर किया गया है. वीडियो को अब तक मिलियन व्यूज मिल चुके हैं और 944K लाइक्स के साथ ये वीडियो सोशल मीडिया पर टॉप पर बना हुआ है. इस महिला के डांस स्टेप्स इतने मजेदार और अनोखे हैं कि उस यूजर्स ने इस पर अपनी कई प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. कई यूजर्स ने तो ये तक पूछ लिया है कि क्या इस महिला पर कोई भूत चढ़ गया है. खैर जो भी हो, महिला डांस इतना अनोखा है, इसलिए ही वायरल (Viral Video) भी तेजी से हो रहा है.
ये भी पढ़ें:
सड़क किनारे कुत्तों को खाना खिला रही थी लड़की, SUV ने मारी जोरदार टक्कर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)