Trending Video: उबर ओला और रैपिडो जैसे ऐप का इस्तेमाल आपने कभी न कभी राइड लेने के लिए किया होगा. यह सब ई-कॉमर्स कंपनियां हैं जो बड़े शहरों में लोगों को ऑनलाइन कैब की सुविधा देती हैं. आपने जब कभी भी उबर बुक की होगी तो आपके सामने या तो कार आई होगी या फिर बाइक आई होगी. लेकिन क्या आपने कभी सोचा कि आप उबर बुक करें और आपके सामने ऊंट आ जाए? यकीनन आप ये बात पढ़कर ही हैरान रह गए होंगे, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में ऐसा ही कुछ देखने को मिल रहा है जहां एक महिला ने उबर बुक की और उसके फोन में ऊंट का ऑप्शन भी दिखाने लगा.


उबर बुक करने पर आया ऊंट


वायरल वीडियो दुबई का है जहां एक महिला रेगिस्तान में अपने लिए उबर बुक करती है, जैसे ही वो उबर ऐप को खोलकर अपनी लोकेशन सिलेक्ट करती है वैसे ही उसे अपनी फोन डिस्प्ले पर कार और बाइक के साथ साथ उबर केमल का भी ऑप्शन देखने को मिलता है, जिसे देखकर वो हैरान रह जाती है कि उबर से ऊंट की सवारी भी की जा सकती है. आपको बता दें कि दुबई का ज्यादातर एरिया रेगिस्तान से घिरा हुआ है और ऊंट को रेगिस्तान का जहाज कहा जाता है. हो सकता है कि ऊंट का रेगिस्तान में परफॉर्मेंस देखकर कंपनी ने इसे भी अपने राइड ऑप्शन में शामिल कर लिया हो.






यह भी पढ़ें: कनाडा में भारतीय के साथ बदसलूकी! महिला ने कहा तुम काले हो वापस लौटो, वीडियो वायरल


1150 रुपये लगा किराया


महिला ने जैसे ही ऊंट के ऑप्शन पर क्लिक किया वैसे ही 3 मिनट के अंदर ऊंट अपनी पिकअप लोकेशन पर पहुंच गया. सबसे अच्छी बात ये थी कि ऊंट इस उबर राइड में सबसे किफायती था जो केवल 50 रियाल लगभग (1150 रुपये) में राइड दे रहा था. इसके अलावा कार और टैक्सी का भाड़ा ऊंट के मुकाबले 3 से 4 गुना ज्यादा था. इसलिए महिला ने ऊंट बुक किया और उस पर सवार होकर अपने ड्रॉप पॉइंट की ओर बढ़ गई. ऊंट के साथ उसे चलाने वाला शख्स भी साथ आया था, जिसने ऊंट की लगाम पकड़ी हुई थी. महिला ने यह राइड दुबई के अल-बदायर रेगिस्तान से दुबई के हत्ता रोड के लिए बुक की थी.


यह भी पढ़ें: यहां रिश्तेदारों के कंकाल को कब्र से निकाल हड्डियों से खेलते हैं लोग, खबर पढ़ कांप जाएंगे आप


यूजर्स ने लिए महिला के मजे


वीडियो को JETSET DUBAI नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 2.8 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया है तो वहीं लाखों लोगों ने वीडियो को लाइक किया है. सोशल मीडिया यूजर्स कमेंट बॉक्स में अपने अपने तरीके से राय दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...तुम्हें सेफ्टी के लिए ऊंट का नंबर प्लेट चेक कर लेना चाहिए. एक और यूजर ने लिखा...राइड के लिए ऊंट को फाइव स्टार रेटिंग देना नहीं भूलना. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...50 रियाल बहुत ज्यादा है.


यह भी पढ़ें: 'प्यार' के लिए इंदौर की लड़कियों ने निकाला अनोखा रास्ता वीडियो हो रहा वायरल