Video: खड़े रहो, बोलते रहो मुझे फर्क नहीं पड़ता...ट्रेन में बिना टिकट यात्रा कर रही महिला की यात्री से बदतमीजी
Viral Video: एक महिला जो खुद को रेलवे की कर्मचारी बता रही है और बिना टिकट ट्रेन में यात्रा कर रही है. इतना ही नहीं, महिला किसी पैसेंजर की रिजर्व सीट पर बैठी हुई है
Trending Video: सोशल मीडिया पर आए दिन विवादित वीडियो वायरल होते रहते हैं. इनमें ज्यादातर वीडियो भारतीय रेलवे के होते हैं जिनमें अक्सर सीट को लेकर बहस बाजी होती रहती है. कई लोग तो बिना टिकट यात्रा करते हैं उसके बावजूद भी सीट छोड़ने को तैयार नहीं होते हैं. इसे ही लेकर अक्सर ट्रेन में गहमा गहमी का माहौल बन जाता है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला खुद को रेलवे की कर्मचारी बता रही है और एक रिजर्व सीट पर डट कर बैठी है.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक महिला जो खुद को रेलवे की कर्मचारी बता रही है और बिना टिकट ट्रेन में यात्रा कर रही है. इतना ही नहीं, महिला किसी पैसेंजर की रिजर्व सीट पर बैठी हुई है और जब उसे उठने को कहा जा रहा है तो वह उठने से साफ इंकार कर रही है. महिला कहती है कि बोलते रहो खड़े रहो मैं यहां से हटने वाली नहीं हूं. महिला यात्री से कहती है कि जाओ टीटी को भी बुला लाओ. वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोग कह रहे हैं कि रेलवे कर्मचारियों कि यह गुंडागर्दी और महिला की आड़ में कब तक ये सब चलता रहेगा.
देखें वीडियो
The lady is occupying a reserved seat without a ticket.
— ShoneeKapoor (@ShoneeKapoor) April 19, 2024
Refused to get up, arguing with everybody around.
Best usage of #women-card. pic.twitter.com/0dbxo9oVzS
वीडियो को @ShoneeKapoor नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसे अब तक लाखों लोगों द्वारा देखा जा चुका है.तो वहीं करीब 10 हजार लोगों ने वीडियो को लाइक किया है. कई यूजर्स इस पर अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...कुछ लोगों को लगता है ट्रेन उनकी जागीर है. एक और यूजर ने लिखा...यह महिला ऐसा पहली बार नहीं कर रही है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...यह महिला मानसिक रूप से डिस्टर्ब लग रही है.
यह भी पढ़ें: Video: अभ्यर्थी ने कॉपी में लिखा कुछ ऐसा कि गुरु जी को बनानी पड़ गई वीडियो...यहां देखें