Trending News: जैसे-जैसे दुनिया की आबादी बढ़ रही है, उसी रफ्तार से शहरों में ट्रैफिक भी बढ़ता जा रहा है. ऐसे में अगर किसी बड़े शहर में आप अगर कार या फिर बाइक लेकर निकलते हैं तो आप घंटो के ट्रैफिक जाम में फंस सकते हैं. खासकर ऑफिस जाने वाले लोगों के लिए तो अपने वाहन से जाना और भारी पड़ जाता है. इसलिए लोग ज्यादातर मेट्रो में सफर करना ठीक मानते हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर से जहां एक महिला ने ट्रैफिक से बचने के लिए अलग ही जुगाड़ लगाया और हेलीकॉप्टर लेकर पहुंच गई ऑफिस. आइए आपको बताते हैं क्या कुछ है पूरी खबर में.


कार और हेलीकॉप्टर में सिर्फ 30 डॉलर का था फर्क


दरअसल, अमेरिका के न्यूयॉर्क में रहने वाली भारतीय मूल की महिला खुशी सूरी ने अपने एक्स अकाउंट से एक स्क्रीनशॉट शेयर किया जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया. खुशी को किसी काम से बाहर जाना था और वो न्यूयॉर्क के ट्रैफिक से बखूबी वाकिफ थी. जब खुशी कैब बुक करने लगी तो उन्हें इसके लिए 130 डॉलर डिमांड किए गए और 1 घंटे का समय बताया गया. इसे देखकर खुशी ने कैब से जाना केंसिल कर दिया और BLADE पर पहुंच गई .


दरअसल, BLADE एक प्राइवेट साइट है जो हेलीकॉप्टर से कैब की सुविधा अमेरिका में उपलब्ध करवाती है. जब खुशी ने हेलीकॉप्टर का प्राइज देखा तो वो कार से सिर्फ 30 डॉलर ज्यादा था और राइड भी केवल 5 मिनट में पूरी हो रही थी. लिहाजा खुशी ने कैब की जगह हेलीकॉप्टर से जाना तय किया. अपने इस अनुभव को खुशी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया जिस पर लोग अब अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.


देखें पोस्ट






यूजर्स के रिएक्शन


पोस्ट को Khushi नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 4.3 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है, तो वहीं 26 हजार से ज्यादा बार पोस्ट को लाइक किया गया है. ऐसे में यूजर्स पोस्ट को लेकर कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...160 डॉलर काफी ज्यादा महंगा है, इंडिया में यह कई लोगों की सैलरी है. एक और यूजर ने लिखा...इतना पैसा देने से अच्छा मैं पैदल चला जाऊंगा. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा....13 हजार तो दीदी केवल राइड के दे रही है, तो कमाती कितना होगी.


यह भी पढ़ें: Viral Video: जीरो डिग्री तापमान में पीर पंजाल पर सेना के जवानों ने किया योग, वीडियो देख गर्व से चौड़ा हो जाएगा सीना