बिजली की स्पीड से टाइप कर रही महिला कर्मचारी, यूजर्स बता रहे ड्रीम एम्पलाई
Viral Video: सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक महिला को बिजली की स्पीड से टाइप करते देखा जा सकता है. उसके काम करने की स्पीड को देख हर कोई दंग है.
Viral Video: दुनिया में लगातार जनसंख्या तेजी से बढ़ रही है. जिसके कारण दुनिया के ज्यादातर देशों में युवाओं को बेरोजगारी की समस्या से दो चार होना पड़ रहा है. फिलहाल उन लोगों को रोजगार मिलने में किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं आती है, जिनके पास कोई खास स्किल होती है. दूसरों की तुलना में ज्यादा तेजी से काम करने वालों की हर जगह डिमांड रहती है. हाल ही में एक ऐसा महिला को देखा गया, जिसके काम की स्पीड को देख हर कोई दंग रह गया.
आमतौर पर कुछ लोग अपने व्यवसाय या फिर काम से इतना प्यार करते हैं कि उसे सबसे बेहतरीन ढंग से करने की क्षमता रखते हैं. ऐसे में इन दिनों एक महिला को बिजली की स्पीड से टाइप करते देख हर किसी को काफी हैरानी हो रही है. वीडियो में एक महिला अपने ऑफिस में डाटा एंट्री को अलग ही तरीके से करती नजर आ रही है. जिस दौरान उसके हाथों और काम करने की स्पीड में एक समान लय देखी जा सकती है. जिसे कोई भी दूसरा शख्स करने की सोच भी नहीं सकता है.
Every boss's dream employee pic.twitter.com/9R9fIi6jwu
— Great Videos (@Enezator) April 7, 2023
बिजली की स्पीड से काम कर रही महिला
वायरल हो रही इस वीडियो को सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया गया है. इस वीडियो को @Enezator नाम के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो में एक महिला को सफेद रंग का टॉप और काले रंग की जींस पहने ऑफिस में डाटा की एंट्री करते देखा जा रहा है. जिस दौरान वह स्कैनर से स्कैन करने के साथ ही बड़ी ही तेजी से टाइप करते हुए अगली कमांड पर जा रही है. इस तरह से महिला को काम करते देख हर कोई उसके जैसे कर्मचारी को अपने डिपार्टमेंट में रखने की बात कर रहा है.
वीडियो को मिले 1 मिलियन व्यूज
वीडियो ने सोशल मीडिया पर यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींचने में कामयाबी हासिल की है. जिसे खबर लिखे जाने तक 1 मिलियन तकरीबन 10 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं वीडियो को देख महिला के हार्ड वर्क की सराहना कर रहे हैं. एक अन्य ने लिखा 'मैं प्रार्थना करता हूं कि उसे प्रति मिनट टाइप किए जाने वाले शब्दों की संख्या की दर से सैलरी मिले.' एक अन्य ने इसे असंभव करार दिया है. एक अन्य खुद को उससे बेहतर बताते हुए लिखा 'अभी भी सुधार की जरूरत है अगर आप जीवन में कुछ करना चाहते हैं, जब मैंने शुरू किया था तो मैं आपकी गति से दोगुना था'.
यह भी पढ़ेंः सिंगर स्नेहदीप ने 7 भाषाओं में गाया 'केसरिया' सॉन्ग, आनंद महिंद्रा ने की जमकर तारीफ