पूल में उल्टा होकर महिला ने किया कैटवॉक, Video देखकर भी आंखों को यकीन नहीं होगा
Viral Video: स्विमिंग पूल में न्यूयॉर्क की महिला का उल्टा होकर कैटवॉक करना सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये सब देखने में बिल्कुल अनोखा है.
![पूल में उल्टा होकर महिला ने किया कैटवॉक, Video देखकर भी आंखों को यकीन नहीं होगा woman catwalk in swimming pool upside down with zero gravity amazed online users viral video on social media पूल में उल्टा होकर महिला ने किया कैटवॉक, Video देखकर भी आंखों को यकीन नहीं होगा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/05/8eb98099e64a5d920a9e005ea86800541662383921226452_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending Girl In Swimming Pool Video: आपने कई मॉडल को स्टेज पर कैटवॉक करते देखा होगा. इस कैटवॉक के पीछे इनकी कड़ी मेहनत होती है, कई दिनों की प्रैक्टिस के बाद ही ये मॉडल स्टेज पर बढ़िया वॉक करने के लिए खुद को तैयार कर पाती हैं. ऐसे में स्विमिंग पूल के अंदर वॉक करने के बार में कभी सोचा है आपने? वीडियो में आप एक महिला को पूल में उल्टा होकर वॉक करता देखेंगे. आगे महिला पलटती है, एक हैंडबैग को उठाती है और आगे बढ़ती रहती है.
इंस्टाग्राम पर अपलोड किए गए इस वीडियो में दिख रही एक महिला ने स्विमिंग पूल में अपने उल्टे कैटवॉक से सोशल मीडिया यूजर्स का दिल जीत लिया है. इस क्लिप में आप एक महिला को हील्स पहने, पूल में उल्टा चलते देखेंगे. वह फ्लिप भी करती है फिर एक हैंडबैग उठाकर उसे टांगती है और आगे बढ़ती रहती है.
वीडियो देखें:
View this post on Instagram
ग्रेविटी को भी दिया चकमा
यूजर क्रिस्टीमाकुशा ने इंस्टाग्राम पर इस रोचक वीडियो को शेयर किया है. ग्रेविटी के विपरीत महिला को ऐसे वॉक करते देखना वो भी पूल के अंदर यूजर्स के लिए काफी रोमांचकारी अनुभव रहा. वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि, "द डेविल वियर्स, आप अपने फोन को बेहतर एंगल के लिए रोटेट भी कर सकते हैं."
यूजर्स के आए ढेरों कमेंट्स
वीडियो को 1.9 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है और इंस्टाग्राम पर 18 लाख से अधिक लाइक्स भी इस वीडियो को मिल चुके हैं. एक इंस्टाग्राम यूजर ने कमेंट किया, "उल्टा चलना बहुत अच्छा था !!" एक अन्य यूजर ने लिखा, ''पानी के नीचे लापरवाही से टहलना.'' एक तीसरे यूजर ने लिखा है कि, 'तुम बहुत अच्छी हो! तुमने मुझे आश्चर्य में डाल दिया कि तुमने पानी में जो किया वह आप कैसे करते हैं."
ये भी पढ़ें:
काला चश्मा डांस ट्रेंड पर Kili Paul ने लगाया कॉमेडी का तड़का, Video देखिए
मॉल में Sonu Sood ने की ऐसी हरकत! Video देख लोगों ने लगाई जमकर क्लास
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)