पति से अलग होने पर महिला ने किया तलाक को सेलिब्रेट, वायरल हो रही फोटोशूट की तस्वीरें
Trending News: हाल ही में एक महिला ने अपने पति से तलाक लिया, जिसके बाद उसने इसका जश्न मनाते हुए अनोखे अंदाज में फोटोशूट कराया. जिस दौरान वह अपनी शादी की तस्वीर को पैरों से तोड़ती नजर आई.
![पति से अलग होने पर महिला ने किया तलाक को सेलिब्रेट, वायरल हो रही फोटोशूट की तस्वीरें Woman celebrates divorce with unique photoshoot पति से अलग होने पर महिला ने किया तलाक को सेलिब्रेट, वायरल हो रही फोटोशूट की तस्वीरें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/02/3f6f5337c11cce16b2c7a793102151361682998580274212_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Divorced Photoshoot Trending News: इन दिनों कई तरह के फोटोशूट लगातार वायरल हो रहे हैं. आए दिन शादी के प्री वेडिंग फोटोशूट से लेकर कपल को अपने बच्चे के पैदा होने पर भी फोटोशूट करते देखा जाता है. इसी बीच एक महिला ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. जिसमें वह अपने पति से अलग होने पर काफी खुश नजर आई और इसे अपने खास अंदाज में सेलीब्रेट करने के लिए वह फोटोशूट कराती दिखी.
दरअसल इन दिनों सोशल मीडिया पर एक महिला की कुछ तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं. जिसके जरिए वह यह संदेश दे रही हैं कि अपने पति से अलग होने का उसका फैसला सही है और उससे वह काफी खुश है. तस्वीरों में महिला को अपने हाथों में 'DIVORCED' अक्षर पकड़े हुए, अपनी शादी की एक तस्वीर को फाड़ते हुए और अपना स्वैग दिखाते देखा जा सकता है. जिसे देख हर कोई दंग नजर आ रहा है.
View this post on Instagram
फिलहाल तस्वीर में दिख रही महिला का नाम शालिनी बताय जा रहा है. जिसने आइरिस फोटोग्राफी के साथ मिलकर अपने तलाक की फोटोशूट करवाई है. तस्वीरों में शालिनी ने अनोखे तलाक शूट के साथ अपने अकेलेपन को दिखाया. इस दौरान तस्वीरों में शालिनी को लाल रंग की ड्रेस में स्लिट के साथ देखा जा सकता है. उनके हाथों में 'DIVORCED' अक्षर के साथ ही उनकी शादी की तस्वीर को पैरों से तोड़ते देखा जा सकता है.
View this post on Instagram
तलाक की फोटोशूट कराकर शालिनी उन महिलाओं को यह मैसेज देना चाहती हैं जो की बेआवाज महसूस करती हैं. शालिनी का कहना है कि तलाक किसी भी तरह से जीवन की कोई विफलता नहीं है. उनका कहना है कि एक खराब शादी को छोड़ना ठीक है क्योंकि आप खुश रहने के लायक हैं और कभी भी कम पर समझौता न करें, अपने जीवन पर नियंत्रण रखें और अपने और अपने बच्चों के लिए बेहतर भविष्य बनाने के लिए आवश्यक बदलाव करें.
View this post on Instagram
यह भी पढ़ेंः लड़की ने की शेरनी और भालू के साथ सेल्फी लेने की कोशिश, अचानक हुए हमले से मची चीख पुकार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)