मंगेतर ने पहले पति के लिए कराई मैरिज बेड बर्निंग सेरेमनी, 'इश्क की आग' में लड़के ने गंवाए ₹11 लाख
चीन के एक शख्स को उसकी गर्लफ्रेंड ने ऐसा फंसाया कि अब वह सिवाए रोने के और कुछ नहीं कर सकता, क्योंकि मुहब्बत में उसके हाथ से लड़की भी गई और साथ में 11 लाख रुपये भी.
Viral News: एक कहावत है. मौत को तो लोग यूं ही बदनाम करते हैं, असली दर्द तो मुहब्बत देती है. अब आप सोच रहे होंगे कि इस कहावत को हम आपको यहां क्यों बता रहे हैं. इसके पीछे का कारण आपको आज की खबर पढ़कर समझ आ जाएगा, जहां एक शख्स ने अपनी मुहब्बत के चलते 11 लाख रुपये गंवा दिए जिसके बाद मामला चर्चा में आया और देखते ही देखते वायरल हो गया. चीन के एक शख्स को उसकी गर्लफ्रेंड ने ऐसा फंसाया कि अब वह सिवाए रोने के और कुछ नहीं कर सकता, क्योंकि मुहब्बत में उसके हाथ से लड़की भी गई और साथ में 11 लाख रुपये भी.
मोहब्बत में शख्स ने गंवाए 11 लाख रुपये
मामला दरअसल यूं है कि तियानजिन के एक शख्स ने प्रेम जाल में फंस कर ऑनलाइन रोमांस में अपना सिर दे मारा और इसकी एवज में उससे काफी बड़ी रकम लूट ली गई. वांग (बदला हुआ नाम) के इस शख्स को एक विधवा महिला ने पहले तो अपने प्रेम जाल में फंसाया फिर उसके बाद उससे 1 लाख युआन लेकर फरार हो गई. साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के अनुसार ली नाम की एक महिला ने वांग को बताया कि वह एक रईस परिवार से आती है और उसके पति की मौत हो चुकी है. वह अकेली रहती है और उसके पास जितनी भी संपत्ति है वह उसे अपने पहले पति के मरने के बाद मिली है.
यह भी पढ़ें: Viral Photo: EMI अभी बाकी है! सड़क पर खड़ी इस कार के पीछे लिखा मैसेज पढ़कर नहीं रुकेगी हंसी
बेड बर्निंग सेरेमनी के लिए मांगे पैसे
अब वह एक नया वैवाहिक जीवन जीना चाहती है, लेकिन इससे पहले उसे अपने पति की आत्मा को खुश करने के लिए एक आयोजन करना होगा जिसे वेडिंग बेड बर्निंग सेरेमनी कहा जाता है. इस सेरेमनी पर कुल 11 लाख रुपये खर्च होने हैं और यह सारी रकम महिला ने वांग से मांगी, महिला का मानना था कि अगर मैं ये पैसे दूंगी तो अपशगुन होगा.
11 लाख रुपये लेकर फरार हुई महिला
वांग बेचारा मोहब्बत का मारा था, लिहाजा होंगक्सिंग न्यूज ने 31 अक्टूबर को एक रिपोर्टिंग के दौरान बताया कि महिला ने वांग से 11 लाख रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कराए और कहा कि वह इस आयोजन में शामिल न हो वरना उसके पति की आत्मा को शांति नहीं मिलेगी. जैसे ही वांग ने 1 लाख युआन (11 लाख रुपये) जमा किए, ली सारा पैसा लेकर गायब हो गई और अब तक वांग उसे खोज रहा है. वांग बेचारा दुखी और बेसहारा हो गया है और उसने उम्मीद खो दी है.
यह भी पढ़ें: रूस में मिली इंटरनेट की आजादी तो पॉर्न देखने लगे नॉर्थ कोरिया के सैनिक, अब लग गई है लत
यूजर्स ने दी सलाह
घटना के वायरल होने के बाद यूजर्स के रिएक्शन भी सामने आए, चीनी सोशल मीडिया के यूजर्स का कहना है कि कोई शख्स अगर ऑनलाइन आकर अपने जीवन साथी की तलाश करता है तो उसे इस तरह का धोखा देने से पहले कई बार विचार करना चाहिए. इसके अलावा विशेषज्ञों का कहना है कि इंटरनेट से परिचितों से मिलते वक्त, पहचान को वेरीफाई करवाना चाहिए. जब तक बिल्कुल आवश्यक न हो, व्यक्तिगत डेटा को शेयर नहीं किया जाना चाहिए, और पैसे या अन्य ऐसे लेन-देन के लिए किसी भी मांग पर शक करना ही करना चाहिए.
यह भी पढ़ें: शादीशुदा महिला की फोटो लगाकर लोगों को बेवकूफ बना रही थी मेट्रिमोनियल साइट, फिर ऐसे खुल गई पोल