'एज इज जस्ट अ नंबर' आपने यह मुहावरा अंग्रेजी में ज्यादातर सुना ही होगा. जिसे अक्सर जिंदादिल लोगों के लिए इस्तेमाल किया जाता है. जोकि अपनी उम्र ज्यादा होने पर भी अपनी जिंदगी को काफी एन्जॉय करते हुए जीते दिखाई देते हैं. फिलहाल बीते दिनों सोशल मीडिया पर ऐसे कुछ वीडियो सामने आए हैं, जिन्हें देख कर आपके मुंह से भी यहीं मुहावरा निकल जाएगा.
बीते कुछ दिनों पहले हमने एक उम्रदराज महिला को रस्सी के जरिए ऊंचे प्लेटफॉर्म से सरकते देखा था. फिलहाल अब एक और वीडियो आया है, जिसमें एक वृद्ध महिला को काफी ऊंचे पहाड़ पर रस्सी के सहारे चढ़ते देखा जा रहा है. जिसे देख यूजर्स का मुंह खुला का खुला रह गया है. वीडियो देख हर कोई हैरानी से 62 वर्षीय नागरत्नम्मा की ओर देख रहा है.
फिलहाल वीडियो में पहाड़ पर चढ़ाई करती दिख रही महिला का नाम नागरत्नम्मा बताया जा रहा है. जो की बैंगलोर की रहने वाली हैं. उन्हें तमिलनाडु के तिरुनेलवेली जिले में स्थित अगस्त्य कूडम के नाम से जानी जाने वाली चोटी पर चढ़ते देखा जा रहा है. खास बात यह है कि चोटी का चढ़ाई करने के दौरान महिला को साड़ी में देखा जा रहा है जो कि बिना किसी हार्नेस के मात्र रस्सी को पकड़कर ऊपर की ओर जाती दिख रही हैं.
वीडियो को शेयर करने के साथ ही कैप्शन में बताया गया है कि सह्याद्री पर्वत श्रृंखला में सबसे ऊंची और सबसे कठिन पहाड़ियों में से एक पर नागरत्नम्मा ने विजय हासिल की है. वह कर्नाटक से पहली बार बाहरी राज्य की यात्रा पर आई थी इस दौरान उन्होंने कहा कि शादी के बाद पिछले 40 सालों से वह पारिवारिक जिम्मेदारियों में व्यस्त थी और अब वह अपने सपनों को जीना चाहती हैं. जिसके बाद उन्होंने पहाड़ पर चढ़ाई कर दी. सोशल मीडिया पर हर कोई उनकी हिम्मत की सराहना कर रहा है.
इसे भी पढ़ेंः
लंबे बालों की वजह से इस लड़के को लड़की समझते थे लोग, एक घटना से पिघल गया दिल और दान कर दिए अपने सारे बाल