Cooking Fish In Plastic Bag: इंटरनेट की दुनिया में कुछ ऐसे वीडियो भी सामने आते रहते हैं, जो काफी रोचक होने के साथ ही साथ लोगों को हैरान भी कर देते हैं. सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक बुजुर्ग महिला को मछली का शोरबा पकाते हुए दिखाया गया है, लेकिन ये महिला किसी पैन या बर्तन में इसे नहीं पका रही बल्कि वो एक प्लास्टिक की थैली में मछली का शोरबा पका रही है. जी हां, ये बिलकुल सच बात है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस रोचक वीडियो में ये बुजुर्ग महिला, लकड़ी की आग पर खाना बनाते हुए नजर आती है. आग के ऊपर ये पानी से भरे एक साधारण प्लास्टिक के थैले को, लकड़ी की मदद से टांग देती है और फिर उस पन्नी में एक-एक करके सारी कटी हुई सब्जियों के साथ मछली को भी डाल देती है. जब वो ऐसा करती है तब आग लगातार जलती रहती है और मछली का शोरबा उस पानी भरी पन्नी में तैयार होता दिखाई देता है. इस वीडियो में बुजुर्ग महिला की खाना पकाने की इस अजीबोगरीब शैली ने सोशल मीडिया यूजर्स के मन में बहुत सारे सवाल खड़े कर दिए है.
वीडियो देखिए:
यूजर्स के आए ये रिएक्शन
इस वीडियो को द फिगर नाम की आईडी से ट्विटर पर शेयर किया है और पोस्ट किए जाने के बाद से इस क्लिप को अब तक 5 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. क्लिप पर ढेरों कमेंट्स भी आए हैं. एक यूजर ने बताया कि, "प्लास्टिक में खाना बनाने से कैंसर हो सकता है." दूसरे यूज़र ने पूछा कि "क्या ऐसा संभव है क्योंकि आग के संपर्क में आने पर प्लास्टिक पिघल जाती है." एक तीसरे यूजर ने जानकारी दी कि, ""हाँ, पानी से भरे होने पर सही प्लास्टिक बैग आग का विरोध कर सकती है और आपको एक अच्छा कैंसर भी दे सकती है, नो थैंक्स."
ये भी पढ़ें: Video: पत्थर पर घिसकर चाकू की धार तेज करता दिखा बंदर