ऑफिस से छुट्टी पाने के लिए लोग क्या कुछ नहीं करते. वह कभी बीमारी का बहाना बनाते हैं तो कभी चोट लगने का. कभी-कभी तो छुट्टी पाने के लिए वह अपने किसी सगे संबंधी को ही मार देते हैं. 43 साल की एक महिला ने नकली पेट लगाकर गर्भवती होने का ड्रामा रचा और ऑफिस से छुट्टी ले ली. लेकिन उसका यह ड्रामा ज्यादा दिन तक नहीं चल सका.


ऐसे हुआ मामले का खुलासा


43 वर्षीय रॉबिन फॉल्सम को लगा था कि उसका यह बहाना काम कर जाएगा, लेकिन दुर्भाग्यवश उसके एक सहकर्मी ने फॉल्सम के बेबी बंप को उनके शरीर से कुछ दूर गिरते देखा और तभी फॉल्सम के झूठ का पर्दाफाश हो गया. एक जांच में सामने आया कि फॉल्सम ने खुल को गर्भवती दिखाने के लिए नकली पेट पहन रखा था।


अपनी बात साबित करने के लिए भेजीं बच्चे की तस्वीर


जब इस बात का खुलासा होने लगा तो फॉल्सम ने अपनी बात को सच साबित करने के लिए अपने सहकर्मियों को बच्चे की तस्वीरें भेजीं, लेकिन सहकर्मियों को भेजी गईं बच्चों की तस्वीरें एकसमान नहीं थीं, जिससे इस मामले में फॉल्सम पर शक और गहरा गया. फॉल्सम ने अपने नियोक्ताओं को बताया कि अगस्त 2021 में दोबारा गर्भवती होने से पहले उसने जुलाई 2020 में एक बार पहले बच्चे को जन्म दिया था, लेकिन जांचकर्ताओं को बच्चे के जन्म का कोई रिकॉर्ड नहीं मिला.


फॉल्सम को देना पड़ा इस्तीफा
मामले का खुलासा होने के बाद फॉल्सम ने जॉर्जिया व्यावसायिक पुनर्वास एजेंसी में विदेश मामलों के निदेशक के रूप में अपने पद से इस्तीफा दे दिया. इस पद पर रहते हुए फॉल्सम 75 लाख रुपए सालाना कमाती थीं.


यह भी पढ़ें:


Watch: शख्स की कार के साथ हुआ अजीब हादसा, वीडियो देख नहीं रुकेगी आपकी हंसी


Trending News: इस फेमस यूट्यूबर ने 42 सेकेंड में की 1.75 करोड़ की कमाई, अपनाया ये नया तरीका