श्री गणेशा पर महिला ने किया ऐसा डांस, आनंद महिंद्रा भी खुद को कमेंट करने से नहीं रोक पाए
Woman Dance On Deva Shree Ganesha Song: गणेश विसर्जन के पहले इस शानदार डांस परफॉर्मेंस का वीडियो इतना अच्छा है कि खुद आनंद महिंद्रा भी अपने आप को इस वीडियो को शेयर करने से नहीं रोक पाए.
![श्री गणेशा पर महिला ने किया ऐसा डांस, आनंद महिंद्रा भी खुद को कमेंट करने से नहीं रोक पाए woman dance beautifully on deva Shree ganesha song anand mahindra shares the video goes viral on social media श्री गणेशा पर महिला ने किया ऐसा डांस, आनंद महिंद्रा भी खुद को कमेंट करने से नहीं रोक पाए](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/19/4c2e5347c82cd679c8f2de6dc84cf0511726729831793907_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Woman Dance On Deva Shree Ganesha Song: भारत में अगर कोई त्यौहार होता है. तो उसे सभी लोग काफी भव्य तरीके से सेलिब्रेट करते हैं. और खास तौर पर गणेश चतुर्थी को तो भारत में बड़े ही पैमाने पर मनाया जाता है. गणेश चतुर्थी पर जब गणेश जी का विसर्जन होता है तो उसके लिए लोग नाच गाकर यात्रा निकालते हैं. इसके लिए बहुत से लोग प्रैक्टिस भी करते हैं.
सोशल मीडिया पर इन दिनों डांस का ऐसा ही एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. जिसमें कुछ महिलाएं डांस करते हुए नजर आ रही है. गणेश विसर्जन के पहले इस शानदार डांस परफॉर्मेंस का वीडियो इतना अच्छा है कि खुद आनंद महिंद्रा भी अपने आप को इस वीडियो को शेयर करने से नहीं रोक पाए. सोशल मीडिया पर वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
महिला के डांस के आनंद महिंद्रा हुए फैन
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक महिला और उसके साथ और भी महिलाएं गणेश विसर्जन के डांस की रिहर्सल करती हुई नजर आ रही है. महिलाएं साल 2012 में आई अग्निपथ फिल्म के काफी मशहूर गीत 'देवा श्री गणेशा' पर डांस करती हुईं नजर आ रही हैं. सभी महिलाओं ने ट्रेडिशनल भारतीय सूट पहना हुआ है. और सभी के सभी बेहतरीन तरीके से डांस कर रही हैं.
सभी महिलाएं सिमरन शिवकुमार नाम की कोरियोग्राफर के स्टेप्स को फॉलो कर रहीं है. वीडियो में महिलाओं ने इतना बेहतरीन डांस किया है कि बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा भी इस डांस की तारीफ किए बिना खुद को रोक नहीं पाए हैं. और उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से इस वीडियो को शेयर भी किया है. लोगों को भी यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है.
Ganpati Bappa Morya, Pudchya Varshi Lavkarya!
— anand mahindra (@anandmahindra) September 17, 2024
Greetings & good wishes to all on Ganpati Visarjan Diwas pic.twitter.com/ZgpVlhq2np
यह भी पढ़ें: Video: टोल बूथ पर कन्नड़ नहीं बोलने पर हुआ बवाल, सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा वायरल
वीडियो शेयर कर लिखी यह बात
आनंद महिंद्रा ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट @anandmahindra से डांस के इस वीडियो को शेयर किया है. उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा है 'गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ! गणपति विसर्जन दिवस पर सभी को बधाई एवं शुभकामनाएँ.' इस वीडियो को अब तक 4.44 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. इस पर लोगों के भी काफी कमेंट आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है 'शानदार डांस सभ्य महिला सभ्य संस्कृती.'
यह भी पढ़ें: इस रिजॉर्ट में रुकने के हर दिन 5.5 लाख रुपये देता है ये कपल, तस्वीरें हो रहीं वायरल
एक और यूजर ने कमेंट किया है 'सर कितनी बार भी देखो इतना अच्छा लगता हैं ! समाज में अच्छा करने के लिए बहुत कुछ हैं!' एक अन्य यूजर ने कमेंट किया है 'यह वीडियो दिखाता है कि कोई भी अश्लील सामग्री के बिना भी वायरल हो सकता है और दर्शकों को परेशान कर सकता है, जो कि इन दिनों कुछ व्यूज पाने का चलन है... इस पावर पैक्ड, निकट और साफ-सुथरे ठोस प्रदर्शन के लिए इस समूह को सलाम.'
यह भी पढ़ें: Video: नहीं देखी होगी बर्थडे पर ऐसी खौफनाक पार्टी, खतरनाक सांपों के बीच लेटकर मनाया जश्न
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)