Dance Viral Video: सोशल मीडिया पर रोज एक से बढ़कर एक ऐसे रील वायरल होते रहते हैं, जिसे यूजर्स खूब पसंद करते हैं. अभी के समय में इंस्टाग्राम खुद का टैलेंट दिखाने और उसे वायरल करने का बहुत बड़ा प्लेटफार्म बन चुका है. अक्सर यहां लोग कभी डांस करते हुए तो कभी स्टंट करने का रील बनाकर शेयर करते रहते हैं. कई बार तो सड़कों पर स्टंट करते वक्त ऐसे वीडियो वायरल हुए हैं, जिस पर पुलिस ने कार्रवाई भी की है. इस बार जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें एक महिला साड़ी में डांस करती नजर आ रही हैं. इस वीडियो को यूजर्स के द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है.


हरियाणवी गाने पर महिला का जबरदस्त डांस VIDEO


सोशल मीडिया पर कई महिलाओं के द्वारा साड़ी में डांस करते हुए वीडियो वायरल हुए हैं. इस दौरान महिला के जबरदस्त डांस स्टेप को यूजर्स ने खूब सराहा है. अब एक बार फिर साड़ी में महिला के डांस करने का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक महिला किसी समारोह में साड़ी पहनकर अलग-अलग स्टेप में डांस करने नजर आ रही हैं. इस महिला ने बिल्कुल प्रोफेशनल अंदाज में डांस किया है. इस महिला ने इतने शानदार अंदाज में डांस किया कि वहां आसपास खड़े लोग उनका वीडियो शूट करने लगे. यह महिला पूरे आत्मविश्वास के साथ इस डांस के अलग-अलग मूव करके अपना टैलेंट दिखा रही है.






यूजर्स कर रहे कमेंट


एक हरियाणवी गाने पर डांस करते हुए इस महिला का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को अभी तक 1.5 लाख से ज्यादा लोग लाइक और 73 हजार से अधिक लोग शेयर कर चुके हैं. वहीं इस वीडियो पर ढ़ेरों लोग कमेंट कर चुके हैं. इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा 'भाभी जी ने तो आग ही लगा दी'. वहीं कई यूजर्स ने इस डांस को बेस्ट परफॉर्मेंस बताया. इससे पहले एक महिला ने साड़ी में फनी डांस किया था जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था.


ये भी पढ़ें: Viral Video: साड़ी पहनकर महिला ने समुद्र में किया Kiteboarding, वीडियो ने सोशल मीडिया पर मचाई खलबली