Trending Dance Video: संगीत एक ऐसा नशा है जिसकी खुमारी से कोई अछूता नहीं रह पाता है. कुछ गाने ऐसे होते हैं जिनको सुनते ही कदम थिरकने लगते हैं और डांस करने की तीव्र इच्छा जाग उठती है. ऐसा ही एक नजारा मैंगलोर (Manglore) की ट्रैफिक के बीच देखने को मिला जब गाड़ी में बैठी एक लड़की "अप्पादी पोडु" गाने पर, सड़क पर उतरकर डांस करने लगती है.


इंस्टाग्राम वीडियो में गाड़ी में बैठे एक लड़की को देखा जा सकता है जो बाहर बज रहे तमिल फिल्म घिल्ली (Ghilli) के प्रसिद्ध दक्षिण भारतीय गीत "अप्पादी पोडु" को एंजॉय करती रहती है. फिर आचनक वो गाड़ी से उतरती है और वहीं एक ट्रक में मौजूद जोकर के रूप में कपड़े पहने हुए एक आदमी के साथ डांस करने लगती है. वीडियो में लड़की ने अपने एनर्जेटिक डांस से सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है.


वीडियो देखें:






कौन है ये लड़की


सोशल मीडिया पर ये वीडियो विभिन्न प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है जिसे मूलतः इस लड़की ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर पोस्ट किया है. वीडियो में दिख रही ये लड़की दरअसल एक पॉपुलर डांसर और थियेटर आर्टिस्ट है जिसका नाम श्रेया आचार्या (Shreya Acharya) है. वीडियो में दी गई डिटेल से पता चलता है कि ये वीडियो मैंगलोर में जन्माष्टमी उत्सव के दौरान कैप्चर किया गया  है.


वीडियो को मिला 41 मिलियन व्यूज़


कार से बाहर निकलकर अपने ऊर्जावान डांस से इस लड़की ने सबका काफी मनोरंजन किया है. डांस के इस शानदार वीडियो को अब तक 41.8 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है और 5.6 मिलियन यूजर्स ने लड़की के इस डांस वीडियो (Girl Dance Video)को लाइक भी किया है.


ये भी पढ़ें:


Viral Dance: काला चश्मा पर अफ्रीकी बच्चों ने किया धमाकेदार डांस, देखकर आपके पैर भी थिरकने लगेंगे


Watch: जापानी लड़कियों ने Aishwarya Rai के गाने पर किया मस्त डांस, ये Video आपका दिल जीत लेगा