आजकल रील और वीडियो बनाने का खुमार लोगों पर इस कदर चढ़ गया है कि उन्हें अपनी जान की परवाह तक नहीं रह गई है. आए दिन सोशल मीडिया पर डेंजरस स्टंट करने और खतरनाक जगहों पर वीडियो बनाने की घटनाएं देखने को मिलती हैं. रील बनाने की लत के चलते कुछ लोगों को अपनी जान तक से हाथ धोना पड़ गया है, लेकिन फिर भी हालात जस के तस हैं. अब सोशल मीडिया की दुनिया से एक और खतरनाक वीडियो सामने आई है, जिसे देखने के बाद आपको भी गुस्सा आ जाएगा. 


दरअसल एक महिला ने रील बनाने के लिए ऐसी खतरनाक जगह चुनी, जहां चलने तक की मनाही होती है. हम रेलवे ट्रैक की बात कर रहे हैं. महिला अपनी जान की परवाह किए बगैर रेलवे ट्रैक पर उतर गई और 'अब तेरे बिन हम भी जी लेंगे' गाने पर डांस करने लगी. जब महिला डांस कर रही थी, तब उसकी बेटी उसका वीडियो बना रही थी. वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि महिला किस कदर बेखौफ होकर डांस कर रही है. अब ऐसे में अगर ट्रेन आ जाए या कोई हादसा हो जाए तो इसके लिए सीधा रेल प्रशासन को जिम्मेदार ठहरा दिया जाएगा. जबकि लोग खुद ऐसा करके अपनी जिंदगी को खतरे में डालने की कोशिश करते हैं. 


मां-बेटी पर की गई कार्रवाई


यह घटना आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन की बताई जा रही है. महिला का नाम मीना सिंह बताया जा रहा है. मीना ने अपनी वीडियो को यूट्यूब शॉट्स में अपलोड किया था. जब वीडियो वायरल हुई, तब पुलिस ने मां-बेटी की पहचान करके इन्हें अपनी गिरफ्त में ले लिया. जिसके बाद इन दोनों पर रेलवे एक्ट 145 और 147 के तहत कार्रवाई की गई. जब दोनों ने इस बात का आश्वासन दिया कि अगली बार से वह ऐसा नहीं करेंगी, तब पुलिस ने उनको जमानत दे दी.



यह कोई पहली घटना नहीं


बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है, जब किसी ने वीडियो बनाने के लिए रेलवे ट्रैक लोकेशन चुनी हो. इससे पहले भी कई लोग रेलवे ट्रैक पर वीडियो बना चुके हैं. कुछ दिनों पहले एक शख्स का वीडियो वायरल हुआ था. यह शख्स वीडियो बनाने के लिए ट्रैक पर ही लेट गया था, जबकि ट्रेन इसके ऊपर से गुजर रही थी. सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसी हैरान कर देने वाली वीडियो देखने को मिल जाती है. पुलिस कार्रवाई भी करती है, लेकिन फिर भी लोग एक ही गलती बार-बार करते नजर आते हैं.


ये भी पढ़ें: सामने से आ रही थी ट्रेन...महिला ने रेलवे ट्रैक पर लाकर खड़ी कर दी कार और फिर...Video