Trending News: सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ अच्छा देखने को मिलता रहता है. इन दिनों सोशल मीडिया पर जानवरों और एक-दूसरे की मदद के लिए बनाए गए वीडियो काफी वायरल हो रहे हैं. वहीं बात अगर किसी जानवर की मदद की करें तो ऐसे वीडियो काफी बड़ी संख्या में यूजर्स को पसंद आते हैं, वहीं ऐसे वीडियो इंसानियत की सीख भी देते हैं. हाल ही में एक वीडियो तेजी से वायरल होता देखा गया है, जिसमें एक महिला को एक जंगली बिल्ली की मदद करते देखा गया है.


पहाड़ी एरिया में जंगली बिल्लियां पाई जाती हैं जो काफी खतरनाक हो सकती है. वहीं उनका किया गया हमला इंसान की जान भले ना ले पाए, लेकिन बुरी तरह घायल करने में कामयाब हो सकती हैं. ऐसे में कई जगहों पर इनके शिकार के लिए ट्रैप भी बिछाए जाते हैं. वहीं सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में एक महिला को खतरनाक बिल्ली को एक देसी जुगाड़ की मदद से ट्रैप से आजाद करते देखा जा सकता है.






वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला सबसे पहले बिल्ली को आजाद करने के लिए एक शील्ड को उसके आगे रखते है. जिस पर डर कर बिल्ली हमला करते भी दिखाई दे रही है. वहीं जब बिल्ली शांत हो जाती है तो वह महिला उसके हाथ के ऊपर शील्ड को रखकर उसके ट्रैप को खोलकर उसे आजाद कर देती है. वहीं इसके बाद महिला उस बिल्ली को वहां से जाने के लिए कहती है, ऐसा करने पर वह बिल्ली वहां से जाने लगती है. 


इसे भी पढ़ेंः Watch: कीचड़ में प्री-वेडिंग फोटोशूट, पोज देते-देते गिरा कपल, फिर जो हुआ उसे देख नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी


फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर आईएफएस अधिकारी सुशांत नंदा ने शेयर किया है. जिसे खबर लिखे जाने तक 61 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गई हैं. वहीं तकरीबन 5 हजार यूजर ने इस वीडियो को लाइक किया है. वहीं इस वीडियो को शेयर करने के साथ ही सुशांत नंदा ने सोशल मीडिया पर लोगों से दयालु बनने की अपील की है.


इसे भी पढ़ेंः Watch: राफ्टिंग बोट पर स्वैग में बैठना लड़कों को पड़ा भारी, लोग बोले- मजा शुरू होने से पहले ही हो गया खत्म!