इंटरनेट की इस दुनिया में हर दिन कई तरह के वीडियो सामने आते हैं. कुछ वीडियो को देखने के बाद हंसी छूटती हैं तो कुछ वीडियो को देखकर आश्चर्य होता है. इधर बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला अपनी गाड़ी में पेट्रोल भरते वक्त बड़ी बेवकूफी करती नजर आ रही है. इस वीडियो को देखकर यूजर ये कह रहे हैं कि इंसान गाड़ी तो खरीद सकता है, पर दिमाग नहीं. 


क्या है मामला


इंस्टाग्राम अकाउंट @viralhog पर अक्सर हैरान करने वाले वीडियोज पोस्ट किए जाते हैं. अभी हाल ही में इस अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें एक महिला और उसका पति अपनी कार में पेट्रोल भरने की कोशिश कर रहे हैं. बता दें कि विदेशों में कई जगहों पर लोग खुद अपनी गाड़ी में पेट्रोल भरते हैं. वहीं पेट्रोल भरने के दौरान महिला ने एक ऐसी बड़ी गलती कर दी है, कि लोग उसे मूर्ख समझ रहे हैं. वीडियो देखकर आप बताई उस महिला ने क्या गलती की है. 


वीडियो में दिख रहा है कि महिला ने गाड़ी को गलत तरीके से पार्क किया है. क्योंकि जब भी आप पेट्रोल पंप पर जाते हैं. उस वक्त गाड़ी को ऐसे खड़ा करते हैं कि जिससे गाड़ी में पेट्रोल डालने वाला हिस्सा पंप की ओर होता है, जिसमें से पाइप निकलकर पेट्रोल टैंक के अंदर जाता है. लेकिन वीडियो में दिख रहा कि महिला ने कार को दूसरी तरफ खड़ा किया है. वहीं महिला को अपनी गलती का एहसास नहीं हो रहा है, वो महिला लगातार पाइप को टैंक तक पहुंचाने की कोशिश में लगी हुई है. 




वायरल वीडियो


वीडियो देखकर लग रहा है कि पेट्रोल पंप पर पीछे किसी गाड़ी में बैठे शख्स ने ये वीडियो रिकॉर्ड किया है.    एक तरफ कुछ यूजर इंस्टाग्राम अकाउंट पर महिला को बेवकूफ बता रहे हैं. तो वहीं कुछ यूजर ने ये भी कहा कि ऐसी गलती किसी से भी हो सकती है.


 


ये भी पढ़ें: बाली जाने के लिए ली थी छुट्टी, देखिए अचानक छुट्टी कैंसिल होने पर क्या किया शख्स