मां बनने का एहसास हर औरत के लिए बहुत खास होता है. हर महिला अपने बच्चे को गोद में लेकर मातृत्व का सुख जीना चाहती है. हालांकि कुछ महिलाएं विभिन्न कारणों से प्रसव के बाद ही दम तोड़ देती हैं और बच्चे को गोद में लेना तो दूर उसके चेहरे तक का दीदार नहीं कर पातीं. ऐसा ही एक दुखद मामला ब्रिटेन से सामने आया है. ब्रिटेन में एक महिला ने अपने पहले बच्चे को जन्म को दिया था. बच्चे को जन्म देने के कुछ ही सेकंड के बाद उसे एकाएक कार्डियक अरेस्ट हो गया, जिसके कारण उसकी तुरंत मौत हो गई.


31 साल की बर्नाडेट होर्सी ने अपने बेटे टिम को जन्म देने का बाद जैसे ही उसका चेहरा देखा, ठीक तभी उसे अचानक कार्डियक अरेस्ट हुआ और उसकी मौत हो गई. होर्सी को दुनिया को अलविदा कहने में सिर्फ 60 सेकंड का वक्त लगा. 60 सेकंड के दौरान उसके शरीर में इतने सारे बदलाव हुए कि इसे देखकर डॉक्टर भी दंग रह गए. महिला की मौत पिछले साल 19 जनवरी को रॉयल डर्बी हॉस्पिटल में हुई थी. महिला की अचानक मौत होने की वजह से यह मामला अदालत के दरवाजे तक पहुंच गया. महिला को ऑपरेट करने वाले एक डॉक्टर ने अदालत को बताया कि बेटा होने की बधाई देने के कुछ ही सेकंड में ही महिला को कार्डियक अरेस्ट आया. उन्होंने उसकी मौत के पीछे का कारण बताते हुए कहा कि ये सब एमनियोटिक फ्लूड एम्बोलिज्म की वजह से हुआ है. 


नहीं थी कोई बीमारी...फिर भी हो गई मौत!


डॉक्टर ने कहा कि हमने उसे बचाने की काफी कोशिशें कीं. जो हो सका वो सब किया, लेकिन फिर भी जान नहीं बचाई जा सकी. डॉक्टर ने बताया कि होर्सी ने सी-सेक्शन से बच्चे को जन्म दिया था. सी-सेक्शन से पहले उन्हें एनेस्थेटाइज़ किया गया था. बच्चे की डिलीवरी के वक्त सभी मेडिकल प्रोफेशनल्स वहां मौजूद थे. उन्होंने बताया कि महिला को कोई शारीरिक समस्या या बीमारी नहीं थी. सी-सेक्शन के वक्त भी वह बिल्कुल ठीक थी. बेटे का जन्म होने के बाद हम उसके हाथ पर ऑक्सीटोसिन का इंजेक्शन लगाने के लिए गए. हालांकि हमने देखा कि उसका हाथ अजीबोगरीब स्थिति में पड़ा हुआ था. 


पीला पड़ चुका था चेहरा


डॉक्टर ने बताया कि हॉर्सी का पूरा चेहरा बिल्कुल पीला पड़ चुका था. उसपर धब्बे उभरकर आ गए थे. यहां तक कि उसकी आंखें भी उलट गईं थीं. हालांकि इसका ऑक्सीटोसिन के इंजेक्शन से कोई संबंध नहीं था. क्योंकि ये इंजेक्शन एम्बोलिज्म की वजह से होने वाली दिक्कतों को बढ़ावा नहीं देता. अपनी पत्नी की मौत पर पति हारून ने कहा कि उसकी पत्नी का वजन काफी बढ़ गया था. वह मॉर्निंग सिकनेस से जूझ रही थी. प्रेग्नेंसी के दौरान उसे सूजन की समस्या के साथ-साथ सीने में दर्द की दिक्कत का सामना अक्सर करना पड़ता था. हालांकि हम लोग को लगा कि शायद ये प्रेग्नेंसी की वजह से हो रहा है. हारून ने आगे कहा कि हॉर्सी हॉस्पिटल में आते ही खून का थक्का बनने और अचानक मौत होने को लेकर काफी टेंशन में थी. हालांकि मुझे इस बात का अंदाजा नहीं था कि ऐसा सच में हो जाएगा.


ये भी पढ़ें: सिर पर बिना सपोर्ट के फ्रिज रखकर साइकिल चलाता नजर आया शख्स, VIDEO देखकर छूटे लोगों के पसीने