Viral Video: आजकल सोशल मीडिया (Social Media) पर फूड डिलीवरी एजेंट्स के वीडियोज़ खूब वायरल (Delivery Boy Viral Video) हो रहे हैं. खाने की डिलीवरी करने वाले लोगों की कहानियां हर कोई जानना चाहता है. कुछ दिन पहले ही एक दिव्यांग फूड डिलीवरी बॉय का वीडियो खूब वायरल हुआ था, जिसकी लोगों ने खूब तारीफ की थी. वहीं अब एक महिला का वीडियो वायरल हुआ है, जो मजबूरन अपने बच्चों के साथ खाने की डिलीवरी करने जाती है.


सोशल मीडिया के माध्यम से सामने आए इस वीडियो में आप एक जोमेटो (Zomato) की महिला डिलीवरी एजेंट (Woman Food Delivery Agent) को देख सकते हैं. इस महिला ने सोशल मीडिया यूजर्स को खूब प्रेरित किया है. इंटरनेट की जनता महिला के जज्बे को सलाम कर रही है.






आपको बता दें कि ये महिला फूड डिलीवरी करने के लिए अपने बच्चों को साथ लेकर जाती है. वायरल हो रहे इस वीडियो (Viral Video) में आप देख सकते हैं कि महिला ने एक बच्चे को गोद में ले रखा है और दूसरा बच्चा महिला के साथ खड़ा है. 


खाना ऑर्डर करने वाले ने बनाया वीडियो


दरअसल, ये वीडियो खाने का ऑर्डर देने वाले शख्स ने ही रिकॉर्ड किया है. आप वीडियो में देख सकते हैं कि वो महिला से इस बारे में बात भी करता है. वो महिला को कहता है कि दो बच्चों के साथ फूड डिलीवरी करना बहुत बड़ी बात है. आप बहुत अच्छा काम कर रही हैं. 


वायरल हुआ वीडियो


इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) पर @umdapanktiyan नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. 22 अगस्त को शेयर किए गए इस वीडियो को अभी तक 90 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. 5 हजार से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक किया है. 


ये भी पढ़ें- World Laziness Day 2022: कोलंबिया में बेड पर निकाली गई परेड, आलस और नींद लेते नज़र आए लोग


ये भी पढ़ें- Viral: तेज रफ्तार स्कूटी की चपेट में आने से बाल-बाल बच्ची नन्ही बच्ची, वीडियो देख दहल उठेगा दिल