Watch: महिला ने की हाथों के बल पर फ्लिप मारने की कोशिश, अंजाम देख कुत्ते ने दिया ऐसा रिएक्शन
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक महिला का वीडियो वायरल हुआ है, जिसने हाथों के बल पर फ्लिप करने की कोशिश की. हालांकि, कोशिश सफल नहीं हुई और महिला बुरी तरह से जमीन पर गिरी.
Trending Video: सोशल मीडिया पर मजेदार वीडियोज़ की भरमार है. आए दिन कुछ न कुछ ऐसा वायरल हो जाता है, जिसे देख काफी मज़ा आता है और दिन बन जाता है. वहीं कभी-कभी कुछ ऐसा भी देखने को मिल जाता है, जो मजेदार होता है, लेकिन उसे देखकर काफी हैरानी भी होती है. इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो ने यूजर्स को हैरान कर दिया है. वीडियो में आप एक महिला को हाथों के बल पर फ्लिप मारने की कोशिश करते देखेंगे, जिसमें वो बुरी तरह से फेल हो जाती है. महिला के पास एक कुत्ता भी होता है, जो देखकर चौंक जाता है.
Almost! 😳👩🦰🤸🏽♂️💥🦂🤦🏻♂️ pic.twitter.com/LqU1EdtA24
— DumbSh💩t (@Dumbsheat) August 11, 2022
नहीं लगी बैकफ्लिप
वायरल वीडियो में आप पिंक टी-शर्ट में एक महिला को देखेंगे. महिला अपने घर के गार्डन में ही फ्लिप मारने की कोशिश करती है, लेकिन इसमें महिला को सफलता नहीं मिलती और वो बुरी तरह से गिरती है. गिरने के दौरान महिला के हाथ भी मुड़ जाते हैं. वहीं पालतू कुत्ता इधर-उधर उछलने लगता है.
वायरल हुआ वीडियो
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर @DumbSheat नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. 13-14 घंटे पहले पोस्ट किए गए इस वीडियो को अभी तक 32 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. 1 हजार से ज्यादा यूजर्स ने वीडियो को लाइक भी किया है. वीडियो पर नेटिजन्स की ढेरों प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं.
ये भी पढ़ें- Archaeologists ने इजिप्ट में खोला 2500 साल पहले बंद किया गया प्राचीन ताबूत, देखें वीडियो