Video: फुटबॉल खेलने को नहीं मिली जमीन पर जगह, महिला ने हवा में खेला खेल
Viral Video: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक हैरतअंगेज वीडियो सामने आया है. इसमें एक महिला को जमीन से हजारों फीट ऊपर हवा में फुटबॉल से करतब करते देखा जा रहा है.
![Video: फुटबॉल खेलने को नहीं मिली जमीन पर जगह, महिला ने हवा में खेला खेल woman doing soccer tricks while paragliding video goes viral Video: फुटबॉल खेलने को नहीं मिली जमीन पर जगह, महिला ने हवा में खेला खेल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/07/01f1f1710dc601518eba1131fe1804251667814584758212_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Paragliding Viral Video: इंटरनेट पर हमें आए दिन ऐसे करामाती वीडियो देखने को मिलते रहते हैं. जिसे देख यूजर्स का मन कुछ तूफानी करने का हो ही जाता है. इन दिनों रोमांच से भरे कई वीडियो को सोशल मीडिया पर रोजाना सामने आते देखा जाता है. यहीं कारण है कि हर कोई इन वीडियो को देखना पसंद करता है और तेजी से दोस्तों संग शेयर करते नजर आता है.
फिलहाल सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में एक महिला को फुटबॉल के खेल को रोमांच की सीमा पार करते देखा जा रहा है. दरअसल जहां फुटबॉल के साथ करतब करने के अलावा उसके साथ खेलने वाले खिलाड़ी मैदान में नजर आते हैं. वहीं यह महिला जमीन से हजारों फीट कू ऊंचाई पर फुटबॉल पर करतब दिखाते नजर आ रही है.
View this post on Instagram
वीडियो ने भरा रोमांच
धमाल मचा रही इस वीडियो को सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया है. वीडियो में एक महिला को पैराग्लाइडिंग के दौरान फुटबॉल के साथ अनोखे करतब दिखाते देखा जा रहा है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. जिसने सभी यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींचा है. जिसे देख हर कोई रोमांचित हो रहा है.
यूजर्स ने बताई हवाबाजी
वहीं एबीपी न्यूज के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किए गए इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक 83 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. वहीं वीडियो में महिला बिना किसी डर के हवा में फुटबॉल संग करतब करते देखी जा रही है. जहां कई यूजर्स ने इसे बेहतरीन वीडियो बताया है तो कुछ ने इसे 'हवाबाजी' कहा है.
यह भी पढ़ेंः Video: भारी-भरकम शख्स की बैक फ्लिप से हिल गई धरती,
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)