Trending Video: सोशल मीडिया का दौर है, इस दौर के रंग में लोग रंगे हुए हैं और वायरल होने के लिए अलग अलग तरह के जुगत जुगाड़ लगाते ही रहते हैं. इन्हीं सब में एक महिला ने फेमस होने के लिए एक अलग ही ट्रेंड को जन्म दिया जहां उसने हिंदू धर्म की देवी काली मां का गेटअप लिया और पहुंच गई गोलगप्पे खाने. इस दौरान महिला गोलगप्पे खाते हुए रील बनाती दिखाई दी. सोशल मीडिया पर महिला के गेटअप को लेकर यूजर्स के बीच बहस छिड़ गई और पूछा गया कि क्या इस तरह से किसी देवी का मजाक बनाना ठीक है?


महिला ने धारण किया काली मां का रूप


दरअसल, कभी-कभी आपको अपनी पसंदीदा पानीपुरी खाने की इतनी तलब होती है कि आप उसे नजदीकी स्टॉल से खाने के लिए बेताब रहते हैं. हाल ही में, 'काली माता' की पोशाक पहने एक महिला स्ट्रीट फूड काउंटर पर खड़ी होकर बहुत पसंद की जाने वाली चाट 'पानी पूरी' का मजा ले रही थी.






आप इसे स्थानीय लोगों की तरह 'पुचका' कह सकते हैं या ज्यादातर खाने के शौकीन इसे 'पानी पूरी' कहते हैं, महिला को स्वादिष्ट चाट का मजा लेते हुए देखा गया. उन्होंने 'काली मां' के वेश में सड़कों पर पानी पूरी का लुत्फ उठाते हुए एक वीडियो रिकॉर्ड किया. क्लिप में देवी को पानीपुरी खाते हुए दिखाया गया था, इसलिए कुछ लोगों ने इस पर आपत्ति जताई और इस हरकत की भर भरकर आलोचना भी की. वीडियो देखकर यूजर्स ने भी कहा कि गोलगप्पे के पैसे मत लेना वरना पाप लगेगा.


यह भी पढ़ें: यहां डस्टबिन भी कर रहे हैं बात, लोगों से पूछ रहे सवाल- वीडियो वायरल


यूजर्स ने जताई आपत्ति तो कुछ ने इसे सराहा


इसे खोलने पर देवी काली जैसी दिखने वाली एक महिला एक चाट की दुकान के पास खड़ी होकर सड़क किनारे वेंडर से पानी पूरी का आनंद लेती हुई दिखाई दी. वीडियो में महिला गोलगप्पे खाते हुए आशीर्वाद देने के इशारे भी कर रही है. वीडियो को जया जेरी नाम के इंस्टाग्राम ऑनलाइन से अपलोड किया था. कुछ इंटरनेट यूजर्स ने इस वीडियो पर अपने रिएक्शन देते हुए कमेंट सेक्शन में "जय महाकाली" के नारे लगाए और साथ ही 'प्रार्थना' और 'दिल' वाले इमोजी भी डाले, वहीं कई नेटिजन्स ने इस वीडियो को गलत माना क्योंकि इसमें देवी को पानी पुरी खाते हुए दिखाया गया था. उन्होंने महिला से वीडियो हटाने तक की मांग कर डाली.


यह भी पढ़ें: शादी में दूल्हा-दुल्हन ने ली एनिमल के रणबीर कपूर जैसी एंट्री, वीडियो जमकर हो रहा वायरल