ट्रेन चलाते वक्त फोन चेक करने लगी महिला ड्राइवर, नहीं दिखी सामने से आ रही ट्रेन, हुआ भयानक हादसा, देखें खौफनाक Video
Viral Video: वीडियो में एक महिला ड्राइवर ट्रेन चलाते हुए नजर आ रही है. महिला जब ट्रेन चला रही थी, तभी वह अपना फोन चेक करने लगी. फोन चेक करने के चक्कर में महिला का ध्यान ट्रेन लेन से भटक गया.
ड्राइविंग करते वक्त अक्सर लोगों को यह सलाह दी जाती है कि वे इस दौरान फोन का इस्तेमाल न करें. हालांकि कुछ लोगों के दिमाग में यह बात नहीं घुसती. उनके लिए ड्राइविंग के दौरान फोन उठाना भी इतना जरूरी हो जाता है कि उन्हें अपने सामने से आ रही गाड़ी तक दिखाई नहीं देती. मोबाइल फोन पर बात करने की वजह से अब तक कई लोग गंभीर हादसों का शिकार हो चुके हैं. इसके चलते बड़ी संख्या में लोगों की मौतें भी हो गई हैं. हालांकि फिर भी लोग यह लापरवाही करने से बाज नहीं आते.
आए दिन सोशल मीडिया पर वाहन चलाते वक्त मोबाइल फोन के इस्तेमाल से जुड़े हादसे देखने को मिल रहते हैं. अब इन दिनों ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आप गलती से भी वाहन चलाते वक्त फोन पर बात करने की जानलेवा भूल नहीं करेंगे. वीडियो में एक महिला ड्राइवर ट्रेन चलाते हुए नजर आ रही है. महिला जब ट्रेन चला रही थी, तभी वह अपना फोन चेक करने लगी. फोन चेक करने के चक्कर में महिला का ध्यान ट्रेन लेन से भटक गया. बस फिर क्या था, उसकी टक्कर सामने से आ रही एक ट्रेन से हो गई.
उछलकर जमीन पर गिरे यात्री
जब ट्रेन दूसरी ट्रेन से टकराने वाली थी, तब महिला ने ट्रेन पर काबू पाने की कोशिश की थी, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. इस घटना से जुड़े एक सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि टक्कर काफी जोरदार थी. ट्रेन के शीशे तक टूट गए. जबकि दूसरी ट्रेन में बैठे यात्री जमीन पर गिर गए. टक्कर कितनी जोरदार थी, इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि सीट पर बैठी एक महिला आगे वाली सीट से टकरा गई और सीधा जमीन पर गिर पड़ी. वह कुछ देर तक अपनी नाक पकड़कर लेटी रही. यह कोई पहला हादसा नहीं है, जो ड्राइविंग के दौरान फोन चलाने की वजह से हुआ है. ऐसे हादसे दुनिया के किसी न किसी कोने में आए दिन देखने को मिलते हैं.
ये भी पढ़ें: पोस्टमार्टम सेंटर में अपने आप चलने लगी ये 'भूतिया सीढ़ी', Video देखकर 'दहशत' में आए लोग