Woman Eating Fire Golgappa: मौजूदा वक्त में इंटरनेट पर खाने-पीने से जुड़े कंटेंट को खूब देखा जाता है और पसंद किया जाता है. ऐसे कंटेंट को लोग कई कारणों से देखते हैं. फिर वह कारण चाहे यह हो कि लोग नई चीजों को देखकर फिर उन्हें अपनी रसोई में बनाने की कोशिश करते हैं या फिर यह हो कि खाने-पीने की मजेदार चीजें देखकर लोगों को आनंद आता है. फिलहाल, खाने से जुड़ा एक वीडियो अभी इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.
गुजरात के अहमदाबाद का यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला 'आग का गोलगप्पा' खाती दिख रही है. हाल ही में यह वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है. शॉर्ट वीडियो को अहमदाबाद की कृपाली पटेल नाम की एक इंस्टाग्राम यूजर ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर साझा किया है. वीडियो के शुरू में गोलगप्पा विक्रेता दिखता है, जो लाइटर से गोलगप्पे पर आग लगाता है और फिर उसने जल्दी से उसके पास में खड़ी महिला के मुंह में डाल देता है.
वीडियो में पीछे से एक महिला की अजीब आवाज सुनी जा सकती है- "फ्रैंड्स ... ओके बाय." वीडियो के कैप्शन में लिखा है, "ओके बाय. फायर पानीपुरी. अहमदाबाद में." देखिए वीडियो-
इस वीडियो को एक हफ्ते पहले शेयर किया गया था और तब से इसने लोगों का खूब ध्यान खींचा है. वीडियो को अब तक 10 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं और 2 लाख 47 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो पर बड़ी संख्या कमेंट भी आए हैं. इंस्टाग्राम यूजर्स ने वीडियो पर अलग-अलग प्रतिक्रिया दी है.
ये भी पढ़ें-