Trending News: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक आवारा कुत्ते का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, दरअसल अवारा कुत्ते के इस वीडियो में खास बात यह है कि एक महिला इस कुत्ते को 'दही चावल' खिलाते नजर आ रही है. फिलहाल यह वीडियो पश्चिम बंगाल के एक रेलवे स्टेशन का बताया जा रहा है. जिसने सोशल मीडिया यूजर्स का दिल जीत लिया है.


वायरल हो रही क्लिप में एक महिला अपने कटोरे से दही चावल उठाती है, छोटी गेंदें बनाती है और सफेद रंग के कुत्ते को अपने हाथों से खिलाती है. वीडियो में कुत्ते को महिला के लिए भी काफी प्यार दर्शाते देखा जा रहा है. महिला दही चावल को अपने हाथों से लगातार कुत्ते के मुंह में रखती नजर आ रही ह, इस बीच कुत्ता भी शांति से उसे खाते देखा जा रहा है.



फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया पर यूजर्स का दिल जीतते नजर आ रहा है. वीडियो को डॉगएक्सप्रेस के फेसबुक पेज और अन्य प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया है. जिसे खबर लिखे जाने तक लाखों की तादाद में यूजर्स ने देख लिया है. वहीं ज्यादातर यूजर्स इस वीडियो पर महिला की सराहना करते देखे जा रहे हैं.


एक यूजर ने कमेंट करते हुए महिला को कुत्ते का ख्याल रखने और उस तरह से खिलाने के लिए धन्यवाद दिया है. उनका कहना है कि महिला वास्तव में प्यार, ममता और करुणा देने की एक मिसाल हैं. बता दें कि आवारा या जंगली कुत्ते वे हैं जो अपने मालिकों द्वारा छोड़ दिए गए हैं, या फिर उन्हें कभी किसी ने नहीं स्वीकारा हो. ऐसे आवारा जानवरों को जिन्दा रहने के लिए दैनिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है.


इसे भी पढ़ेंः
Video: चलती ट्रेन से उतरने के दौरान गिरा यात्री, RPF कांस्टेबल ने यूं बचाई जान


Watch: फॉर्च्युनर चला रहा बच्चा उम्र है महज आठ, हर कोई हो रहा हैरान देखकर ड्राइविंग के ठाठ