लापरवाही की हद! बच्चा गोद में लिए फोन चला रही महिला गिरी मैन हॉल में, वीडियो हो रहा वायरल
Video: सीसीटीवी में कैद एक चौंकाने वाली घटना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें एक महिला बच्चे को गोद में लिए हुए फोन पर बात करते हुए खुले मैनहोल में गिरती हुई दिखाई दे रही है.

Trending Video: मोबाइल फोन का इस्तेमाल लोगों के सिर पर इस कदर चढ़ गया है कि लोग इसके चक्कर में ना तो अपनी जान की परवाह करते हैं और ना ही दूसरे की जान की उन्हें कोई कीमत होती है. फिर चाहे वो उसका खुद का बच्चा ही क्यों ना हो. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला फोन चलाते हुए एक बच्चे को गोद में लिए चल रही है. फोन चलाने में मशगूल इस महिला को अपने सामने का मैन हॉल नहीं दिखता है और वो उसमें जाकर गिर पड़ती है. वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है.
गोद में बच्चे को लिए गढ्ढे में गिर गई महिला
सीसीटीवी में कैद एक चौंकाने वाली घटना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें एक महिला बच्चे को गोद में लिए हुए फोन पर बात करते हुए खुले मैनहोल में गिरती हुई दिखाई दे रही है. इंस्टाग्राम पर यह वीडियो तेजी से शेयर किया जा रहा है. इस दिल दहला देने वाले वीडियो की शुरुआत सड़क पर चलती महिला से होती है, जो अपने फोन पर बात करते हुए अपने आस-पास के माहौल से अनजान लगती है.
राह चलते फोन पर बात करना कितना खतरनाक हो सकता है, देख लीजिए....https://t.co/cZ657tlStc
— Sheikh inzemam (@sheikh_inzemam) January 24, 2025
अपने रास्ते में खुले मैनहोल पर ध्यान दिए बिना, महिला अचानक उसमें उतर जाती है और नजरों से ओझल हो जाती है. इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर लोगों के रोंगटे खड़े कर दिए हैं. जिसमें यूजर्स इस लापरवाही पर सवाल उठा रहे हैं. दरअसल, ये लापरवाही महिला के फोन चलाने की वजह से अमल में आई है.
पिछले साल पटना में हुई थी ऐसी घटना
यह घटना पिछले साल बिहार के पटना में हुई एक और घटना की याद दिलाती है. मलिया महादेव जल्ला रोड पर एक महिला फोन पर बात करते हुए सात से आठ फीट गहरे खुले मैनहोल में गिर गई थी. वार्ड-56 में मौजूद सीवर वेंट को खुला छोड़ दिया गया था, जिससे पैदल चलने वालों के लिए काफी खतरा पैदा हो गया था. उसी का शिकार ये महिला भी हो गई थी. वो तो गनीमत रही कि आस-पास खड़े लोगों ने तुरंत कार्रवाई की और वक्त रहते महिला को बचा लिया गया. उसे ज्यादा चोटें नहीं आई थीं.
यह भी पढ़ें: लुटेरी दुल्हन का कारनामा, कोर्ट मैरिज से ठीक पहले गहने लेकर हुई फरार, फिर दूल्हे ने जो किया...
यूजर्स ने दिए तीखे रिएक्शन
वीडियो को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. वीडियो को अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स में से एक ने लिखा....इस मां को मां होने पर शर्मिंदा होना चाहिए. एक और यूजर ने लिखा...क्या बच्चा और मां सुरक्षित हैं? तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...मैन हॉल को खुला छोड़ने वालों पर भी कार्यवाही हो.
यह भी पढ़ें: नौकरी से निकाले जाने का अनोखा बदला, कर्मचारी ने कंपनी के गेट पर किया काला जादू? यूजर्स ने लिए मजे
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

