Viral Video: सिर्फ 5 रुपये के लिए कैब ड्राइवर से लड़ गई महिला, वीडियो वायरल होने के बाद कंपनी ने मांगी माफी
Cab Driver Fights with Woman: वीडियो में देखा जा सकता है कि कैब ड्राइवर महिला से 100 रुपये देने को कहता है, जबकि कैब बुक करते समय 95 रुपये किराया लिखा आ रहा था.
Viral Video: कैब से सफर करना हमेशा से बेहतर होता है. लेकिन कई बार कैब ड्राइवर से लोगों की बहस होते देखा जाता है. कैब ड्राइवर मनमाने तरीके से भी पैसा चार्ज करते दिखते हैं. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक महिला पांच रुपये के लिए कैब ड्राइवर से लड़ते नजर आ रही है. महिला का आरोप है कि उसने जो लोकेशन डाली थी, उसमें जितना चार्ज था, कैब ड्राइवर उससे पांच रुपये ज्यादा मांग रहा था. सोशल मीडिया पर लोग महिला और कैब ड्राइवर के बीच हुई बहस पर जमकर प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैब ड्राइवर महिला से 100 रुपये देने को कहता है, जबकि कैब बुक करते समय 95 रुपये किराया लिखा आ रहा था. इसपर महिला कहती है कि 5 रुपये ज्यादा क्यों ले रहे हो? इसके बाद महिला वीडियो रिकॉर्ड करने लगती है. महिला को वीडियो बनाते देख कैब ड्राइवर चिल्लाने लगता है. कैब ड्राइवर महिला से कहता है कि राइड के दौरान अगर अधिक कैब चलानी पड़े तो ज्यादा चार्ज तो देना ही पड़ता है. सोशल मीडिया पर अब यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस पोस्ट पर कैब कंपनी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है.
View this post on Instagram
कंपनी ने मांगी माफी
वीडियो वायरल होने के बाद कैब कंपनी ने भी ड्राइवर के इस व्यवहार को लेकर माफी मांगी है. कंपनी ने कहा कि मामले को सुलझाने के लिए जरूरी कदम उठाए जाएंगे. कंपनी ने कहा, 'जो कुछ भी हुआ उसके लिए हम खेद प्रकट करते हैं. हम खेद प्रकट करते हैं. ड्राइवर के ऐसे व्यवहार को हमारे प्लेटफॉर्म पर बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाता और हम ऐसी घटनाओं से निपटने के लिए जरूरी कदम उठाने के लिए प्रतिबद्ध हैं, क्योंकि हमारे ग्राहकों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है. हमारी टीम आंतरिक जांच करके इस मामले को गहनता से देखेगी. हम इस बारे में पोस्ट करने वाले व्यक्ति से निजी तौर पर हमसे संपर्क करने का आग्रह करते हैं. आपके द्वारा साझा की जाने वाली कोई भी अतिरिक्त जानकारी हमारे लिए बेहद जरूरी होगी. धन्यवाद.'
ये भी पढ़ें-