Woman Fight  With SDM Viral Video: एसडीएम हो या फिर कोई भी प्रशासनिक अधिकारी कभी-कभी काम करवाने के लिए थोड़ी सख्ती बरतनी ही पड़ती है. लेकिन उस सख्ती का एक दायरा होता है. अगर बात उस दायरे से बाहर निकल जाती है. तो फिर वह व्यक्तिगत हो जाती है प्रशासनिक नहीं रहती. लोग भूल जाते हैं आप किस पद पर हैं. और ऐसे में कई बार लड़ाई झगड़े होने लगते हैं.


सोशल मीडिया पर इन दिनों ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जहां एक महिला एसडीएम कुछ काम करवाने के लिए किसी गांव में गई हुई थी. वहां उन्होंने कुछ ऐसा कर दिया कि गांव की एक महिला उनसे भिड़ गई और उनके बाल पड़कर लड़ने लगी. सोशल मीडिया पर एसडीएम और महिला की लड़ाई का यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है. 


महिला ने एसडीएम बाल पकड़ लिए


सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक महिला एसडीएम दिखाई दे रही है. जो अपने साथ के अधिकारियों को काम करने के निर्देश दे रही है. वहां पुलिस बल भी मौजूद है और एक जेसीबी भी खड़ी है. इसी बीच महिला एसडीएम चलकर आती है और रास्ते में जा रहे एक बुजुर्ग को धक्का मार देती है. इसके बाद बुजुर्ग गिर जाते हैं. दूसरे लोग आते हैं उन्हें उठाकर बिठाते हैं और एसडीएम को कहते हैं कुछ कहते हुए दिखाई देते हैं. 


यह भी पढ़ें: युवराज सिंह ने खोला अपनी भाभी की मुट्ठी का 'राज', भइया के रिएक्शन का वीडियो हुआ वायरल


इसके बाद महिला एसडीएम जेसीबी चला रहे शख्स को कुछ निर्देश देती है. इतने में एक महिला आती है और महिला एसडीएम से जाकर भिड़ जाती है. महिला...एसडीएम के बाल पड़कर उसे दौड़ा लेती है. और महिला लगभग एसडीएम को जमीन पर गिरा देती है. इस दौरान पास खड़े पुलिसकर्मी आते हैं और बीच बचाव करते हैं. लेकिन तभी महिला और महिला एसडीएम फिर से लड़ने लगते हैं. दोनों की इस भयंकर लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. 






यह भी पढ़ें: समोसे में मेंढक, जूस में पेशाब और थूक से रोटी, जिंदगी तो पूरी तरह बर्बाद हो गया


लोग एसडीएम को सुना रहे खरी खोटी


वायरल हो रहे वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @khurpenchh नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अब तक 55000 से ज्यादा लोग देख चुके हैं. इस पर लोगों की काफ़ी कमेंट भी आ रहे हैं. कई लोग महिला एसडीएम को खरी खोटी सुन रहे हैं. 


एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है 'अंग्रेजों ने जो ब्यूरोक्रेसी बनायी थी वह सेवा के लिए नहीं बल्कि जनता को लूटने के लिए थी। जनता को सरकार तक पहुंचाने के लिए नहीं बल्कि उसको सरकार तक पहुंचने से रोकने के लिए थी। यह आज भी उसी तरीके से काम करती है.'


एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है'क्या वाकई यही काम है आपके पद का? ये दिखाने के लिए कि आप कितनी ताकतवर हैं और कितने कमजोर हैं वो लोग जिनके अधिकारों की रक्षा आपको करनी है?' एक और यूजर ने एसडीएम को सुझाव दिया है 'आप पद का रोब ना दिखा के उसका सम्मान करे, लोगों की भलाई के लिए काम करें.'


यह भी पढ़ें: रेस्टोरेंट में खाने का मजा ले रहे थे लोग, तेज रफ्तार कार ने अंदर घुसकर रौंद दिया- वीडियो वायरल