Viral Video: सुपरमार्केट से खरीदे सामान में महिला को मिला अनोखा अंडा, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश!
Special Egg Viral Video: यह अंडा ऑस्ट्रेलिया के सुपरमार्केट मिला, जिसका शेप पूरी तरह गोल है. इस अंडे की खास बात यह है कि इसे 'वन इन ए बिलियन' कहा जा रहा है.
Special Egg Viral Video: बहुत सारे लोग नाश्ते में अंडे खाने के शौकीन होते हैं और आमतौर पर यह उम्मीद नहीं करते हैं कि जिस अंडे को वह खा रहे हैं वह अलग हो. भारत में आमतौर पर सफेद अंडे होते हैं और लोग उसका की इस्तेमाल करते हैं. सोशल मीडिया पर एक अंडे का वीडियो फोटो शेयर किया गया है जो पूरी तरह गोल है. वायरल हो रहे इस वीडियो को देख कर आप हैरान जाएंगे. यह अंडा नॉर्मल अंडों से बिल्कुल अलग है. इस आकार के अंडे की कीमत नॉर्मल से बहुत अधिक हो सकती है. ऐसा अंडा मिलना आसान नहीं है. यह दावा किया गया है कि करोड़ों में एक अंडा ऐसा होता है.
देखिए स्पेशल अंडे का वायरल वीडियो
दरअसल यह अंडा ऑस्ट्रेलिया के सुपरमार्केट मिला, जिसका शेप पूरी तरह गोल है. इस अंडे की खास बात यह है कि इसे 'वन इन ए बिलियन' कहा जा रहा है. एक फ्लोअर ने इसे शेयर करते हुए कहा कि ये अंडा मेरा नहीं है. उन्होंने कहा कि यह अंडा इतना कमाल का है कि मुझे लगा शेयर करना चाहिए. फ्लोअर के अनुसार उन्हें अंडों के कार्टन में एक बिल्कुल गोल अंडा मिला. जब उसे गूगल पर सर्च किया तो पता चला करोड़ों अंडों में एक अंडा ऐसे बिल्कुल गोल होता है. उन्होंने बताया कि इससे पहले ठीक ऐसा ही जो अंडा मिला था उसे 1400 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (करीब 78000 रुपये) में बेचा गया था.
View this post on Instagram
यूजर कर रह कमेंट
इस वीडियो को पोस्ट करने के बाद यूजर्स लगातार कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि मेरे पास भी ऐसे अंडे थे मैंने खा लिया. सोशल मीडिया इस पोस्ट के वायरल होने के बाद लोग हैरान भरा कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने तो आश्चर्य जताते हुए पूछा 'क्या यह सच में अंडा ही है'. चूंकि यह दावा किया गया है कि एक बिलियन अंडे में एक अंडा ऐसा होता है इस वजह ऐसे वीडियो सोशल मीडिया पर कम आते हैं.
ये भी पढ़ें: रेलिंग से फिसलने की कोशिश पड़ी भारी, जमीन पर धड़ाम हुआ शख्स, बचाने के बजाय वीडियो बनाती रही गर्लफ्रेंड- Video