Viral: महिला ने 30 साल बाद लौटाई लाइब्रेरी की किताबें, जानिए क्यों नही लगा जुर्माना
Viral Post: एक महिला ने हाल ही में फिलाडेल्फिया पुस्तकालय (Philadelphia library) में 30 साल पहले ली गई कुछ किताबें लौटा दीं और इस विशेष कारण से उस पर जुर्माना भी नहीं लगाया गया.
Trending: पेंसिल्वेनिया (Pennsylvania) में एक महिला ने हाल ही में अपनी मां को खो दिया और अपने बचपन के घर को व्यवस्थित करने के लिए वहां वापस चली गई. घर ठीक करने के दौरान उसे किताबों का एक ढेर मिला जिन्हें उसने बाद में फिलाडेल्फिया पुस्तकालय को सौंप दिया, लेकिन सबसे दिलचस्प बात यह है कि इन पुस्तकों को उनकी इश्यू करने की तारीख के 30 साल बाद वापस कर दिया गया है.
क्या है पूरा मामला
एलेक्सिस एज़ेफ़ ने खुलासा किया कि वह बर्क्स काउंटी में अपने बचपन के घर की साफ सफाई कर रही थीं, जब उन्हें 1992 में फिलाडेल्फिया की फ्री लाइब्रेरी (Free Library) से उधार (issue) ली गई किताबों का एक ढेर मिला जिन्हें उसने बाद में फिलाडेल्फिया पुस्तकालय को सौंप दिया. बिली पेन की आधिकारिक वेबसाइट पर एक रिपोर्ट के अनुसार इस महिला को उसके अच्छे काम के लिए दंडित नहीं किया गया क्योंकि इत्तेफाक से अब फ्री लाइब्रेरी ने लेट फीस को समाप्त कर दिया है.
पोस्ट देखें:
पुस्तकालयाध्यक्षों में से एक मैरी वेस्टब्रुक ने दावा किया कि उसने और अन्य स्टाफ सदस्यों ने लंबे समय से फाइन-फ्री नीति में बदलाव की वकालत की थी. फाइन फ्री होने की वजह से उन ग्राहकों को प्रोत्साहन मिलेगा जो अपनी किताबें वापस करने के लिए जुर्माना का भुगतान नहीं कर सकते.
यूजर ने कहा देर आए दुरुस्त आए
28 जुलाई को शेयर की गई इस पोस्ट को कई प्रतिक्रियाएं मिली हैं. एक यूजर ने लिखा, "देर आए दुरुस्त आए." एक अन्य यूजर ने लिखा कि, "अति सुंदर. काश आप सब उन्हें फिर से प्रचलन में लाते! 90 के दशक के अस्पष्ट बच्चों के रहस्यों के लिए कोई 'बाजार' नहीं हो सकता है, लेकिन ब्राउज़ (Browse) करते समय वे शायद अभी भी मज़ेदार हैं."
ये भी पढ़ें:
Watch: कोरियन छात्रों ने फिल्म Ye Jawani Hai Deewani के गाने पर किया जबरदस्त डांस
Watch: आदमी ने गधे को बेरहमी से बार-बार पीटा, तुरंत मिली कर्मों की सज़ा, देखिए कैसे