Video: फोटो लेते समय हुआ धमाका, पटाखे की आवाज से डर गई महिला
Viral Video: सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो सामने आया है. इसमें कुछ शरारती बच्चों को दिवाली के मौके पर फोटो ले रही युवती के पीछे पटाखे छोड़ते देखा जा रहा है.
![Video: फोटो लेते समय हुआ धमाका, पटाखे की आवाज से डर गई महिला Woman frightened by sound of firecrackers while taking photos on occasion of Diwali Video: फोटो लेते समय हुआ धमाका, पटाखे की आवाज से डर गई महिला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/25/071f4c5b5d7e959bc803bc254cca016a1666694178360212_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Diwali Viral Video: देशभर में दिवाली (Diwali) के त्योहार की धूम देखी जा रही है. देश के ज्यादातर हिस्सों में दो दिनों तक दिवाली का त्योहार मनाया जाता है. इस दौरान जहां छोटे बच्चे पटाखे (Firecrackers) चलाते नजर आते हैं. वहीं कुछ लोगों को दिवाली की रंगीन शाम के साथ जल रहे दीयों के बीच फोटे लेते देखा जाता है.
हाल ही में एक ऐसा वीडियो सामने आया है, इसमें छोटे बच्चों को पटाखे बजाकर एक युवती को डराते देखा जा रहा है. इसे देख यूजर्स की हंसी रुकने का नाम नहीं ले रही है. वीडियो में एक युवती को दिवाली के मौके पर घर के बाहर अपनी फोटे लेते देखा जा रहा है. इसी दौरान कुछ बच्चे उसके पीछे पटाखा जला देते हैं.
युवती के पीछे जलाया पटाखा
वायरल हो रहे वीडियो को सोशल मीडिया पर कंफ्यूज्ड आत्मा नाम के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है. वीडियो में एक युवती को फोटे लेने के लिए पोज देते देखी जा रही है. इसी दौरान कुछ शरारती बच्चे उसके पीछे पटाखा जला देते हैं और जैसे ही धमाका होता है. उसी समय युवती को चौंक कर भागते देखा जा रहा है. जिसे देख यूजर्स अपनी हंसी काबू में ही नहीं रख पा रहे हैं.
पटाखे की आवाज सुन कर डरी युवती
पटाखे के फटते ही युवती हड़बड़ा कर तेजी से भागते नजर आ रही है. फिलहाल इसे देख यूजर्स की हंसी रुकने का नाम नहीं ले रही है. वीडियो सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान तेजी से अपनी ओर खींच रहा है. वहीं वीडियो को सोशल मीडिया पर 2 लाख 40 हजार से ज्यादा व्यूज और 21 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल गए हैं, वहीं यूजर्स लगातार अपने फनी कमेंट वीडियो पर करते देखे जा रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः Video: भूल-भुलैया में छुपे मालिक को आखिरकार कुत्ते ने खोज निकाला
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)