Tattoo Viral Video: इन दिनों कई लोगों का झुकाव टैटू के प्रति देखा जा रहा है. जिसके चलते हम अक्सर कई लोगों को अपने शरीर पर टैटू बनवाते देखते हैं. जहां कुछ लोग अपने पालतू जानवरों की याद में उनके टैटू बनवाना पसंद करते हैं. वहीं कुछ लोगों के हाथों पर माता-पिता की तस्वीर बने टैटू नजर आते हैं. फिलहाल इन दिनों एक महिला काफी सुर्खियों में बनी हुई है. जो की अपने माथे पर अपने पति का नाम गुदवाते नजर आ रही है.
वर्तमान समय में ज्यादातर कपल्स एक-दूसरे के लिए अपना प्यार दिखाने के लिए उनके नाम के टैटू बनवाते नजर आ रहे हैं. जो जीवनभर उनके साथ रहता है. हाल ही में एक वीडियो सामने आई है, जिसमें एक महिला सभी को हैरान करते हुए अपने माथे पर अपने पति के नाम का टैटू बनवाते नजर आ रही है. जिसे देख यूजर्स को इस पर भरोसा कर पाना बेहद मुश्किल हो रहा है.
लड़की ने माथे पर बनवाया टैटू
फिलहाल वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया पर बेंगलुरु के किंग मेकर टैटू स्टूडियो की ओर से शेयर किया गया है. टैटू लवर्स अक्सर अपने हाथ से लेकर सीने और पीठ पर टैटू बनवाते नजर आते हैं. ऐसे में माथे पर पति के नाम का टैटू बनाकर महिला ने सभी को हैरान कर दिया है. यहीं कारण है कि सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देख यूजर्स की आंखें खुली की खुली रह गई हैं.
वीडियो को मिले 12 मिलियन व्यूज
वीडियो ने सोशल मीडिया पर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है, जिसे खबर लिखे जाने तक 12.5 मिलियन तकरीबन एक करोड़ 25 लाख से ज्यादा यूजर्स ने देख लिया है. वहीं वीडियो को देख यूजर्स इसे नकली टैटू बता रहे हैं. कुछ ने वीडियो पर कमेंट कर इस तरह से टैटू बनवाने को सच्चा प्यार बताया है, तो वहीं कुछ यूजर्स ने इसे दिखावा कहा है. इसके अलावा कुछ यूजर्स का कहना है कि शायद यह एक प्रकार का मजाक हो सकता है और टैटू परमानेंट होने के बजाए नकली हो सकता है.
यह भी पढ़ेंः बेशरम रंग पर लड़की ने रीक्रिएट किए दीपिका पादुकोण के सिग्नेचर स्टेप, वीडियो से नहीं हटेगी नजरें