चौंकाने वाला मामला! महिला ने एक साथ पांच बच्चों को दिया जन्म, हर कोई रह गया हैरान
Viral News: मामला बिहार के किशनगंज का है, जहां एक महिला ने एक साथ 5 बच्चों को जन्म दिया है, हालांकि प्रेग्नेंसी के बाद मां और बच्चे सभी पूरी तरह से स्वस्थ हैं.
बिहार से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने एक साथ 5 बच्चियों के जन्म दिया है. मामला जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे. आमतौर पर कोई भी महिला एक दो या फिर तीन बच्चों को जन्म देती है, लेकिन यह मामला वाकई हैरान कर देने वाला है. बच्चियों को जन्म देने वाली महिला का नाम ताहिरा आलम है और वह पहले से एक बच्चे की मां है. इसके बाद अब महिला ने वापस एक साथ 5 बच्चियों को जन्म दिया है, इसके बाद उनके घर में खुशी का माहौल है.
यह है पूरा मामला
दरअसल, जब महिला 2 महीने की गर्भवती थी तो वो डॉक्टर के पास चेकअप करवाने पहुंची, तब उसे डॉक्टर्स ने बताया कि उसके पेट में 4 बच्चे हैं, ऐसे में जब महिला ने दोबारा चेकअप करवाया तो उसे पता चला कि उसके पेट में 5 बच्चे हैं. इसके बाद डॉक्टर्स ने उन्हें समझाया कि इसमें डरने वाली कोई बात नहीं है. इसके बाद जब डिलीवरी का वक्त आया तो रजा नर्सिंग होम की डॉक्टर फरजाना नूरी और फरहाना नूरी ने मिलकर ताहिरा आलम की डिलीवरी करवाई. रजा नर्सिंग होम की डॉक्टर्स ने बताया कि हमारे लिए यह केस बहुत चैलेंजिंग था. लेकिन जब पेशेंट को पता चला कि उसके पेट में 5 बच्चे हैं तो हमने उन्हें हिम्मत बंधाई, टेक्निकल सहायता और सूझबूझ के साथ हमने महिला की डिलीवरी करवाई और अब बच्चे और उनकी मां ताहिरा एक दम स्वस्थ हैं. डॉक्टर फरजाना और फरहाना नूरी ने कहा कि हम ताहिरा के परिवार को इसकी बधाई देते हैं.
इससे पहले भी सामने आए हैं ऐसे केस
इससे पहले भी कई केस ऐसे आ चुके हैं, जिनमें कई महिलाएं एक साथ 2 से 3 बच्चों को जन्म दे चुकी है. एक 42 साल की महिला ने भोपाल में एक साथ 3 बच्चों को जन्म दिया था. यह डिलीवरी भोपाल के कैलाशनाथ काटजू अस्पताल में हुई. भोपाल शहर के भीम नगर क्षेत्र की रहने वाली 42 वर्षीय सुगी निसंतान होने की वजह से काफी परेशान थी, जिसका आईवीएफ तकनीक से ईलाज किया गया था.
यह भी पढ़ें: Video: कोचिंग के बाहर बच्चों के बीच छिड़ा संग्राम, एक दूसरे पर बरसाए घूसे... वीडियो हुआ वायरल