Emotional Video: कहा जाता है कि कड़ी मेहनत का फल सबको मिलता है. लेकिन इसके बीच में कई चुनौतियां भी मिलती हैं. अगर कोई व्यक्ति इन चुनौतियों को पार कर जाता है तो वह हमेशा सफल होता है. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक मजदूर अपना दुख बयां कर रही है. दरअसल, बारिश होने की वजह से ईंट खराब हो गया, जिसके बाद उनकी पूरी मेहनत बेकार हो गई. लेकिन महिला ने वीडियो शेयर कर ऐसी बार कही, जिसे सुनकर हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है. लोगों को यह वीडियो खूब पसंद आ रहा है. 


 वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक मजदूर महिला ईंट बनाने का काम करती है. बारिश की वजह से उसकी ईंटें खराब हो गईं, जिसकी वजह से उन्हें सारी ईंटें फेंकनी पड़ी. महिला ने कहा कि हम जितना पैसा नहीं कमाते, उससे ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है. इसे फेंकने में हमें बहुत ज्यादा परेशानी होगी. महिला ने आगे कहा, "जिंदगी से मैंने एक बात सिखी है, जो इंसान पहाड़ पर चढ़ता है वो हमेशा झुक कर चढ़ता है. वहीं, जब वह उतरता है तो अकड़ कर उतरता है... नम्रता साधारण से इंसान को भी फरिश्ता बना देती है." यह वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है. वहीं, कई इंटरनेट यूजर्स ने अपना रिएक्शन भी दिया है.






 


वीडियो देख इमोशनल हुए यूजर्स


इंटरनेट यूजर्स इस वीडियो को देख काफी भावुक दिखाए दिए. एक यूजर ने लिखा, "ये गरीब जरूर हैं लेकिन इनका दिल अमीरों से भी अच्छा है." एक और यूजर ने लिखा,  "काश आपकी तरह सब सोच पाते." वहीं, एक यूजर ने लिखा, "आज का सबसे सुंदर वीडियो."


ये भी पढ़ें-


Video: दिल तो बच्चा है! पोस्टर गर्ल्स को देखकर ‘आउट ऑफ कंट्रोल’ हुए बुजुर्ग, सबके सामने कर दी गंदी हरकत