जानलेवा शौक! सेल्फी की सनक ने पहुंचाया स्वर्ग? तेज रफ्तार ट्रेन से टकरा गई महिला, देखें खौफनाक वीडियो
Viral Video: महिला रेलवे ट्रेक से सटकर सेल्फी ले रही थी, तभी वहां ट्रेन आई, जिसने महिला को जोरदार टक्कर दे मारी. टक्कर लगते ही महिला हवा में उछल कर रेलवे ट्रैक के साइड में जा गिरी.
सोशल मीडिया पर फोटो डालना और फिर दोस्तों से लाइक और कमेंट्स लेना किसे अच्छा नहीं लगता. लेकिन इसका मतलब ये तो नहीं कि आप अपनी जान आफत में डाल लेंगे. ऐसा हम इसलिए बता रहे हैं क्योंकि हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो ने लोगों के रोंगटे खड़े कर दिए हैं, जहां एक महिला अपने दोस्तों के साथ टूर पर निकली थी, वहां सुंदर वादियों के बीच से निकल रहे रेलवे ट्रैक को देखकर उसने सेल्फी लेने का मन बनाया और बस वही उस पर भारी पड़ गया. जी हां, ये महिला सेल्फी लेते हुए तेज रफ्तार ट्रेन से टकरा गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
तेज रफ्तार ट्रेन से टकराई महिला
वायरल वीडियो में एक महिला जब प्रकृति के सुंदर नजारों को देखकर अपना मन बहलने से नहीं बचा पाई तो उसने अपनी जान को मुसीबत में डालना गंवारा समझा, जहां महिला ने सुंदर वादियों से गुजर रहे रेलवे ट्रैक पर सेल्फी लेने की कोशिश की और अपनी जान को मुसीबत में डाल बैठी. हुआ कुछ यूं कि जब महिला रेलवे ट्रैक से सटकर सेल्फी ले रही थी, तभी वहां ट्रेन आई, जिसनें महिला को जोरदार टक्कर दे मारी. टक्कर लगते ही महिला हवा में उछल कर रेलवे ट्रैक के साइड में जा गिरी, हैरान करने वाली बात तो ये है कि महिला को ट्रेन ने बार-बार हॉर्न मारे, लेकिन महिला का ध्यान सेल्फी से हटा ही नहीं. गनीमत रही कि महिला की जान नहीं गई और उसे हल्की चोट ही आई.
View this post on Instagram
सेल्फी के खुमार में जान पर बन आई
सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में बताया कि "वह ठीक थी, ताइवान में इस टूर ग्रुप ने सभी चेतावनियों को नजरअंदाज कर दिया, उसने सभी संकेतों को नजरअंदाज कर दिया, किसी तरह हॉर्न नहीं सुना, और ट्रेन को भी नहीं देख पाई, भले ही वह इसे फिल्माने की कोशिश कर रही थी, लेकिन यह बेहद लापरवाही भरा काम था." अब वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किया जा रहा है जिसे लेकर यूजर्स अपने रिएक्शन दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: खुद को पिशाचनी बताती है ये महिला, खून पीने की जगह पति के साथ करती है ये हरकत
यूजर्स ने दी तीखी प्रतिक्रियाएं
वीडियो को Some Guy Posting Some Stuff नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक हजारों लोगों ने देखा है. वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा....मुझे उम्मीद है कि ट्रेन एक दम सही सलामत होगी. एक और यूजर ने लिखा....इस तरह के लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए, ये लोग दूसरों की जान को भी खतरे में डालते हैं. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा....ओह माय गॉड, क्या महिला सेफ है या उसकी जान चली गई.
यह भी पढ़ें: बीच समंदर ब्रेस्ट मिल्क निकालकर साथियों को ऑफर करने लगी महिला, वीडियो वायरल