Viral Video: अकसर लोग कमर, कलाई, गर्दन या पैर पर टैटू बनवाते हैं लेकिन क्या आपने कभी किसी को माथे पर टैटू बनवाते देखा है? सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक महिला अपने माथे पर पति का टैटू बनवाते नजर आ रही है. वीडियो वायरल होने के बाद लोग जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं और महिला की क्लास भी लगा रहे हैं. महिला अपने पति से इतना प्यार करती है कि वह अपने पति के नाम का टैटू अपने माथे पर बनवा लेती ह
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला माथे पर अपने पति के नाम का टैटू बनवा रही है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर किंग मेकर टैटू स्टूडियो (@king_maker_tattoo_studio) ने शेयर किया है. कुछ सेकंड के क्लिप में महिला माथे पर टैटू बनवाते नजर आ रही है. हालांकि ये टैटू परमानेंट नहीं है और ये बाद में निकल भी सकता है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया था, जिसे दो लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. लोग इसे जमकर शेयर भी कर रहे हैं. लोगों को यह वीडियो कुछ खास पसंद नहीं आ रहा है. आप भी देखें ये वायरल वीडियो.
ये भी पढ़ें-
गजब की फिटनेस! सांसद खेलकूद प्रतियोगिता में ट्रैक पर दौड़ीं 103 साल की दादी, देखें VIDEO
वायरल हो रहे वीडियो पर लोग जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. लोग महिला की जमकर क्लास भी लगा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'ये कुछ ज्यादा हो गया.' एक और यूजर ने लिखा, 'ये टैटू फेक है.'
ये भी पढ़ें-
बॉक्स और इंसान में फर्क नहीं कर सका रोबोट, उठाकर फेंका और ले ली जान, चौंका देगा ये मामला!