Viral Video: जल्दबाजी में कार से बाहर निकली महिला, अचानक से आगे बढ़ने लगी गाड़ी, उठाना पड़ा नुकसान
अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है. इसमें देखा जा सकता है कि कैसे एक महिला की लापरवाही के कारण महिला को अपनी ही कार का नुकसान उठाना पड़ता है.
![Viral Video: जल्दबाजी में कार से बाहर निकली महिला, अचानक से आगे बढ़ने लगी गाड़ी, उठाना पड़ा नुकसान woman got out of the car in a hurry suddenly the car started moving suffered damage Viral Video: जल्दबाजी में कार से बाहर निकली महिला, अचानक से आगे बढ़ने लगी गाड़ी, उठाना पड़ा नुकसान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/18/9ad908e0174d77e2dacacf0a3a3d40a4_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कार चलाने के लिए काफी चीजें दिमाग में रखनी पड़ती है. अगर कार चलाते हुए ड्राइविंग से जुड़ी कुछ भी चीज भूले तो काफी समस्या का सामना भी करना पड़ सकता है. वहीं कई बार तो भारी नुकसान का सामना भी करना पड़ सकता है.
अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है. इसमें देखा जा सकता है कि कैसे एक महिला की लापरवाही के कारण महिला को अपनी ही कार का नुकसान उठाना पड़ता है. दरअसल, वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला कार से उतरती है और ब्रेक लगाना भूल जाती है. बस फिर क्या था, कार आगे की ओर बढ़ जाती है.
देखें वीडियो---
When jumping out of your car to pitch a fit at the drive-through window, while harassing an underpaid employee, be sure to put your car in park. pic.twitter.com/XaRCUHWXWG
— 🥀_Imposter_🕸️ (@Imposter_Edits) May 15, 2022
वीडियो देखकर ऐसा लगता है कि महिला किसी से गुस्सा थी और किसी से लड़ाई करने के इरादे से जल्दबाजी में गाड़ी से उतरती है. लेकिन यही जल्दबाजी महिला को आगे चलकर भारी पड़ती है. महिला जैसे ही गाड़ी से उतरती है, ठीक वैसे ही गाड़ी आगे की ओर बढ़ जाती है.
इसके बाद महिला गाड़ी के पीछे-पीछे जाती है. महिला गाड़ी को रोकने की कोशिश करती है लेकिन महिला इसमें सफल नहीं हो पाती है. आखिर में गाड़ी आगे चलकर किसी गड्ढे में गिर जाती है. वहीं अब तक इस वीडियो को 30 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं.
यह भी पढ़ें:
Viral Video: दो बस की हुई आपस में भीषण टक्कर, अपनी जगह से उछलकर दूसरी तरफ जा गिरा ड्राइवर, कई लोग घायल
Watch: वीडियो बनाने के चक्कर में लड़की ने जंगल में लगा दी आग, अब हो रही है आलोचना
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)