टैटू को लेकर हर कोई एक बात जानता है कि ये परमानेंट होता है. इसका मतलब हुआ कि एक बार आपने टैटू करवा लिया, तो ये फिर हट नहीं पाता है. एक तरह से ये शरीर पर चिपक जाता है. हालांकि, कुछ तरीके हैं, जिनके जरिए टैटू को हटाया जा सकता है. मगर ज्यादातर मौकों पर यही होता है कि एक बार किसी ने टैटू बनवा लिया, तो वह उसे हटवाता नहीं है. यही वजह है कि टैटू आर्टिस्ट जब टैटू बनाते हैं, तो उन्हें बहुत ज्यादा ध्यान रखना होता है, ताकि कोई गलती नहीं हो.


इन दिनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर टैटू की स्पेलिंग में गड़बड़ी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. हालांकि, आमतौर पर लोग टैटू में गड़बड़ी होने पर आगबबूला हो जाते हैं. मगर जिस महिला के टैटू में गड़बड़ी की गई है, उसने इस गलती को मजेदार माना है. दूसरी ओर बेचारा टैटू आर्टिस्ट इस हाल में है कि कोई उसे जमीन के भीतर ले जाकर गाड़ दे. इस महिला ने एक वायरल टिकटॉक वीडियो में अपने नए टैटू को डॉक्यूमेंट किया है, यानी रिकॉर्ड किया है. 


टैटू आर्टिस्ट ने क्या गलती की?


महिला अपने हाथ पर EVERYTHING’S FINE लिखवाने के लिए टैटू शॉप पहुंची थी. उसे ये शब्द अपने अंगूठे के ऊपर लिखवाने थे. हालांकि, एक बेहद ही मामूली गलती की वजह से इस शब्द में से एक लेटर गायब हो गया. EVERYTHING’S FINE लिखने के बजाय टैटू आर्टिस्ट ने EVERTHING’S FINE लिख दिया. उसने शब्द में से Y लेटर ही गायब कर दिया. EVERTHING’S FINE का मतलब हिंदी में 'सब कुछ ठीक है' होता है.



महिला ने लगाए ठहाके 


महिला की भी तारीफ होनी चाहिए, क्योंकि उसने टैटू आर्टिस्ट पर गुस्सा करने के बजाय जोर से ठहाके लगाना शुरू कर दिया. महिला ने उससे कहा कि ये तुम्हारी गलती नहीं है. ये सचमुच मेरी जिंदगी का सबसे बेहतरीन पल है. ये सुनकर डर के मारे बैठा हुआ टैटू आर्टिस्ट कहता है कि क्या आप मजाक कर रही हैं. वीडियो में हंसी-मजाक चलती जाती है और वह दोनों इस कदर हंसने लगते हैं कि उनके आंखों से आंसू आना शुरू हो जाता है. फिर दोनों और भी ज्यादा हंसते हैं.


ये भी पढ़ें: मेट्रो में बैठकर 'गोबी मंचूरियन' खा रहा था शख्स, VIDEO वायरल होने के बाद मचा बवाल, लगा जुर्माना