Video: दुकान के बाहर इंतजार कर रही महिला हवा में अचानक हुई उल्टी, वीडियो देख रह जाएंगे हैरान
Viral video: बुजुर्ग महिला के कपड़े उस बंद पड़ी दुकान के शटर में फंस गए थे. जैसे ही दुकान का शटर अपने आप खुलने लगा तो महिला भी शटर के साथ साथ उपर हवा में लटक गई.
![Video: दुकान के बाहर इंतजार कर रही महिला हवा में अचानक हुई उल्टी, वीडियो देख रह जाएंगे हैरान Woman hanging upside down from shop shutter video goes viral on social media trending Video: दुकान के बाहर इंतजार कर रही महिला हवा में अचानक हुई उल्टी, वीडियो देख रह जाएंगे हैरान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/09/7009292a9b5f80689aee91fcb807eb791709988737912855_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending Video: सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे वीडियो आते हैं, जिसे देखकर आप परेशान हो जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक बुजुर्ग महिला को हवा में खतरनाक तरीके से उल्टे लटके हुए देखा जा सकता है. यह वीडियो वाकई में डराने वाला हो सकता था, अगर महिला की मदद के लिए समय पर शख्स नहीं पहुंचता. आइए आपको बताते हैं क्या कुछ है वीडियो में.
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक बुजुर्ग महिला एक बंद शॉप के बाहर खड़ी है. इतने में बुजुर्ग महिला हवा में अचानक उल्टी लटक जाती है. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि बुजुर्ग महिला के कपड़े उस बंद पड़ी दुकान के शटर में फंस गए थे. जैसे ही दुकान का शटर अपने आप खुलने लगा तो महिला भी शटर के साथ साथ उपर हवा में लटक गई.
यह सब वहां लगे हुए सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गया. महिला कुछ देर तक ऐसे ही हवा में लटकी रही. ऐसे में एक शख्स वहां दौड़ता हुआ आया और उस महिला को उसने नीचे उतारा. अगर महिला का कपड़ा उसका वजन नहीं संभाल पाता और फट जाता तो बुजुर्ग महिला को भयानक चोंट भी लग सकती थी.
देखें वीडियो
View this post on Instagram
लोगों की प्रतिक्रियाएं
वीडियो को Good news moments नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर करते हुए लिखा गया.."जब दादी को दुकान के शटर ने पकड़ लिया तो वह हवा में झूलती रह गईं. इस सीसीटीवी क्लिप के वायरल होने के बाद महिला ने मजाक में कहा कि उसे "प्रसिद्धि को संभालना" होगा... वह आरोप नहीं लगा रही है, बस सीधे खड़े होकर खुश है! दक्षिणी वेल्स के टोंटेग, रोंडा सिनॉन टैफ में बेस्ट वन सुविधा स्टोर में सफाई करने वाली 72 वर्षीय ऐनी ह्यूजेस को उस समय कई फीट ऊपर उठा दिया गया जब उनका कोट फंस गया. सौभाग्य से उसे किसी भी तरह की चोट नहीं आई. खुशी है कि वह ठीक है और उसके पास बताने के लिए एक मजेदार कहानी है! "
वीडियो को अब तक 2 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं करीब 60 हजार लोगों ने वीडियो को पसंद किया है. लोगों ने वीडियो को देखकर अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं दी. जिस पर एक यूजर ने लिखा...मुझे इस महिला के कपड़ों की तरह मजबूत रिलेशनशिप चाहिए. एक और यूजर ने लिखा...महिला ने झूलते वक्त भी अपने पर्स को नहीं छोड़ा. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...बेचारी के साथ बहुत बुरा हुआ,यह देखकर मेरी आंखें भर आई.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)