Humanity Trending Video: जब आप कहीं से गुजरते हैं तो जाहिर सी बात है, अपने आसपास मौजूद जरूरतमंदों को देख उनकी मदद के लिए अपना हाथ जरूर आगे बढ़ाते होंगे. मगर हर कोई ऐसा नहीं सोचता है और बहुत लोग आप जैसे होते हैं जो किसी की मदद बिना किसी भेदभाव के करते हैं. अब जो एक वीडियो सामने आया है वो इंसानियत की जीती जागती मिसाल पेश करता है. वीडियो में महिला सड़क पार कर रही लड़की की मदद कुछ इस तरह से करती है, जिसे देख आपका दिल भी खुश हो जायेगा.


भागदौड़ भरी इस जिंदगी में ज्यादातर लोग भूल चुके हैं कि इंसानियत क्या होती है. ऐसे में इस तरह के वीडियो लोगों की आंखें खोलने का काम करते हैं. कई बार तो लोग मदद की गुहार लगाते रह जाते हैं, लेकिन आस-पास मौजूद लोगों के कानों में जूं तक नहीं रेंगती है. ऐसे में ये वायरल वीडियो इंसानियत का पाठ पढ़ाने के लिए काफी मदद कर सकता है. इस क्लिप में एक महिला बीच सड़क पर आकर इस लड़की की मदद करती है, जिसका एक पैर फ्रैक्चर है और वो किसी तरह एक पैर से सड़क पार करने की कोशिश कर रही होती है. ये महिला इस लड़की की मदद करने के लिए क्या करती है ये आप पहले खुद इस वीडियो में देख लीजिए.


ये रहा वीडियो: 






वायरल है इंसानियत का ये वीडियो


वायरल हो रहे इस वीडियो (Viral Video) में आपने देखा कि एक लड़की अपने टूटे हुए पैर से डंडे के सहारे सड़क पार कर रही है. जैसे ही ये बीच सड़क पर पहुंचती है वैसे ही ग्रीन लाइट रेड हो जाती है और तभी गाड़ियां आगे बढ़ने के लिए तैयार हो जाती हैं और ये लड़की ये देखकर घबरा जाती है. तभी पास खड़ी एक महिला ये देखकर दौड़ते हुए आती है और हाथ देकर गाड़ियों को रुकने का इशारा करती है. ये महिला इस लड़की को अपनी पीठ पर बिठाकर सड़क क्रॉस करा देती है... है ना ये बेहद उम्दा... यही वजह है कि इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी प्यार मिल रहा है.


ये भी पढ़ें: जब 550 से अधिक बच्चों का पिता बना शख्स, कोर्ट ने कहा- अब बस करो...!