Funny Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिन मजेदार वीडियो वायरल (Viral Video) होते रहते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से देखा जा रहा है. इस वीडियो को देख आपकी हंसी (Laugh) भी जरूर निकलेगी. बात ही आखिर कुछ ऐसी है. कई बार ज्यादा टैलेंट (Talent) दिखाना भी नुकसानदायक साबित हो सकता है. ऐसा ही कुछ एक महिला के साथ हुआ.


सोशल मीडिया पर सुर्खियों में आए इस वीडियो में आप एक महिला को फुटबॉल (Football) के साथ करतब करते देखेंगे. ये महिला फुटबॉल के साथ कुछ ऐसा करने की सोचती है जिससे महिला को ही नुकसान पहुंच जाता है. महिला को देख सोशल मीडिया यूजर्स को हंसी भी आ रही है और कुछ लोग महिला पर तरस भी खा रहे हैं.






मुंह पर लगी फुटबॉल


चलिए अब आपको वीडियो के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं. दरअसल, वीडियो में दिख रही ये महिला फुटबॉल के साथ कुछ करने का सोच रही है. महिला अचानक अपने पैरों से फुटबॉल को उछालने की कोशिश करती है. महिला इसमें कामयाब भी हो जाती है, लेकिन फुटबॉल उछलकर सीधा महिला के मुंह (Face) पर लगती है.


खुद पर महिला को आई हंसी


महिला को फुटबॉल से ऐसे खेलने भारी पड़ जाता है. जैसे ही फुटबॉल चेहरे पर लगती है महिला सीधा ग्राउंड पर गिर जाती है. उसके बाद आप महिला को भी खुद पर हंसते हुए देख सकते हैं. कैमरे पर इस पल को रिकॉर्ड करने वाली महिला भी हंस रही होती है. जाहिर है कि महिला को चेहरे पर अच्छी खासी चोट लगी है.


वायरल हुआ वीडियो


इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) पर bviral नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. 3 दिन पहले अपलोड किए गए इस वीडियो को अभी तक हजारों लोग देख चुके हैं और 11 हजार से ज्यादा लोगों ने वीडियो को पसंद भी किया है. वीडियो पर लोग मजेदार प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.


ये भी पढ़ें- Watch: धोखाधड़ी के बाद बैंक के बाहर जमा प्रदर्शनकारियों को चीनी अधिकारियों ने जबरन हटाया, देखें वीडियो


ये भी पढ़ें- Watch: इंसानों को प्यार से गले लगाते इन जानवरों को देखिए, दिल छू जाएगा ये वीडियो