Trending Video: कहते हैं दिल्ली दिल वालों की है, लेकिन यहां दिल लेने और देने से ज्यादा तो लोगों के लेने के देने पड़ते रहते हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में एक महिला ने कथित तौर पर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ही टक्कर मार दी. जिसके बाद लोगों ने उनसे कहा कि तुम्हारी लापरवाही की वजह से केजरीवाल जी की जान तक जा सकती थी. हालांकि कहानी में थोड़ा सा झोल है जो आपको वीडियो देखने के बाद और अच्छे से समझ आएगा.


महिला ने ठोंकी DTC बस


वायरल हो रहे वीडियो में दरअसल, एक महिला ने दिल्ली की DTC बस को पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर मारने के बाद महिला की कार तो क्षतिग्रस्त हुई ही साथ ही बस के पीछे लगा दिल्ली के पूर्व सीएम केजरीवाल का पोस्टर भी कार की टक्कर से बाल बाल बच गया. इसके बाद वहां मौजूद लोग महिला को खरी खोटी सुनाने लगे. एक शख्स ने कहा कि अभी अगर हमारे मुख्यमंत्री जी को कुछ हो जाता तो हम कहां से लाते. आपकी लापरवाही से केजरीवाल जी की जान जा सकती थी, वह बस के इंजन में घुस सकते थे. उनकी छाती में फ्रैक्चर हो सकता था.






यह भी पढ़ें: ट्रैक्टर के नीचे लेटकर स्टंट दिखा रहे शख्स की टूटी कमर, दर्द से तड़पते हुए स्टंटबाज का वीडियो वायरल


बाल बाल बचे केजरीवाल!


वीडियो में बस को पीछे से ठोंकने के बाद महिला लगातार लोगों से माफी मांगते हुए दिखाई दे रही है, वह लोगों से सहयोग करने का कह रही है और माफी की तलब लगा रही है. लोगों का कहना है कि कोई माफी नहीं मिलेगी, 100 नंबर पर कॉल लगाओ और बताओ कि हमारे मुख्यमंत्री थोड़े से बचे हैं. अगर उन्हें कुछ हो जाता तो कैसे चलती दिल्ली. इसके बाद महिला Compromise करने को कहती है तो शख्स कहता है कि अभी केजरीवाल जी का चश्मा टूट जाता, जब आपको गाड़ी चलानी आती नहीं है तो आप चलाती क्यों हो.


यह भी पढ़ें: इसने तो सभी को फेल कर दिया, स्त्री-2 के सॉन्ग पर बच्चे ने मटकाई कमर तो यूजर्स ने बांधे तारीफ के पुल


यूजर्स ने लिए मजे


वीडियो को Ghar ke kalesh नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक 3 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के कमेंट्स भी करते हुए दिखाई दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...यह बस कौनसी नई है जो तुम लोग इतना बोल रहे हो. एक और यूजर ने लिखा....इन्हें गाड़ी लाने के लिए देता कौन है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...गाड़ी की हालत देखकर लग रहा है कि आंटी जी बाल बाल बची हैं.


यह भी पढ़ें: मगरमच्छ को छिपकली समझकर पाल रहा था शख्स, इसके बाद जो हुआ जानकर कांप जाएगी रूह