पैसे बचाने की लगी शर्त, महिला ने खा लिया सुअर का चारा! मामला जान घिन्ना जाएंगे आप
महिला ने ऑनलाइन सजेशन देखे जिसमें उसे बताया गया कि सुअर का खाना सस्ता और हेल्दी है जिसे वो ट्राई कर सकती है. इसके बाद क्या था, महिला ने सबके सामने उस खाने को खाया
लोगों को आपने कई तरह की शर्तें लगाते और उन पर काम करते देखा होगा. कई लोग आपस में शर्त लगाते हैं तो कई लोग खुद से ही शर्त लगाकर उसे पूरा करने में लग जाते हैं. हाल ही में चीन से एक मामला सामने आया जिसमें बताया गया कि एक महिला ने खुद से शर्त लगाकर ये तय किया है कि वह 1 हफ्ते तक केवल सस्ता खाना खाकर पैसे बचाएगी. इसके लिए उसने ऑनलाइन सजेशन देखे जिसमें उसे बताया गया कि सुअर का खाना सस्ता और हेल्दी है जिसे वो ट्राई कर सकती है. इसके बाद क्या था, महिला ने सबके सामने उस खाने को खाया और लोगों को अपनी शर्त के बारे में भी बताया.
पैसे बचाने के लिए खाया सुअर का चारा
30 अक्टूबर को, कोंग यूफेंग, उर्फ 'किंग कोंग लिउके' ने टिक टॉक के चीन के एडिशन डॉयिन पर एक विवादास्पद वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उसने कम से कम एक सप्ताह तक सबसे सस्ता भोजन मिलने पर जीने की शर्त लगाई और इस चैलेंज को एक्सेप्ट भी किया. फेमस स्ट्रीमर ने अपने चाहने वालों को बताया कि उसने झिहू को ब्राउज किया था, जो कि बजट के मुताबिक चीजें शेयर करने के लिए जाना जाता है, और उसे सुअर का चारा सबसे अच्छा ऑप्शन लगा. सुअर के चारे के एक बड़े बैग की कीमत केवल 100 युआन (US$14) थी और कथित तौर पर इसमें प्रोटीन ज्यादा था, वसा कम और "टेकअवे खाने की तुलना में हेल्दी" था, इसलिए उसने अपने फैंस के सामने इसे आजमाने का फैसला किया. कोंग के अनुसार, सुअर के चारे में सोयाबीन, मूंगफली, तिल, मक्का और अतिरिक्त विटामिन जैसे प्राकृतिक तत्व शामिल थे.
दुर्गंध के बावजूद महिला ने खाया सुअर का खाना
किंग कोंग लिउके ने इसे खाते वक्त बताया कि "यह बहुत नमकीन है! थोड़ा खट्टा भी! मैं इसे बर्दाश्त नहीं कर सकती; मुझे और पानी पीने की जरूरत है," जब वह गर्म पानी में मिलाए गए सूअर के चारे को निगलने की कोशिश कर रही थी, तो उसने मुंह बनाया हुआ था. सूखे मिक्सचर की दूधिया दलिया की गंध के बावजूद, तैयार उतना मजेदार नहीं था जितना उसने सोचा था. लेकिन महिला ने फिर भी अपने दर्शकों को यह बताया कि वह कम से कम एक सप्ताह तक इस पर जीने की कोशिश करेगी.
यह भी पढ़ें: बिलख पड़ी मां की ममता, झांसी में बच्चों के जिंदा जलने के बाद डरा रहा ये वायरल वीडियो
भूखे रह जाएंगे लेकिन इतना घिनौना काम नहीं करेंगे, बोले यूजर्स
सोशल मीडिया पर मामला वायरल होने के बाद यूजर्स ने महिला को आड़े हाथों लिया तो कुछ ने उसकी सराहना की. एक यूजर ने लिखा...फेमस होने के लिए किसी सुअर का हक मारना ठीक बात नहीं है. एक और यूजर ने लिखा...भूखा रह जाऊंगा लेकिन इतना घिनौना काम मुझसे नहीं होगा. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...वाह, आपके जज्बे को सलाम है, आपने जो कहा आप उसी पर हैं.
यह भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप हैं एक नंबर के अंधविश्वासी! उनकी इन हरकतों को जानकर दंग रह जाएंगे आप