चमत्कार या फिर कुछ और... 5 साल से कोमा में थी बेटी, मां के एक चुटकुले ने कर दिया ठीक
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह मामला अमेरिका के मिशिगन का है. यूनीलैड की खबर के मुताबिक मिशिगन की रहने वाली जेनिफर फ्लेवेलन का भयंकर कार एक्सीडेंट हुआ था. उसके बाद वह कोमा में चली गईं थीं.
किसी अपने का किसी हादसे का शिकार हो जाना अपनों को बेहद दुख देता है. लेकिन दुख तब और ज्यादा होता है. जब हादसे के बाद आपका अपना कोमा में चला जाता है. ऐसे में लोग सारी उम्मीदें छोड़ देते हैं. उन्हें नहीं पता होता कि उनके परिवार का सदस्य अब कब दोबारा उनसे बात कर पाएगा. अब कब दोबारा उन्हें देख पाएगा. लेकिन कुछ उम्मीद ना होते हुए भी उनके परिजन उनसे मिलने अस्पताल जाते हैं. वह सो रहे होते हैं. लेकिन फिर भी उनसे बात करते हैं. उन्हें चुटकुले सुनाते हैं. और इन्हीं चुटकुलों के चलते अमेरिका की एक मरीज कोमा से बाहर आ गई है.
चुटकुला सुन कोमा से बाहर आई मरीज
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह मामला अमेरिका के मिशिगन का है. यूनीलैड की खबर के मुताबिक मिशिगन की रहने वाली जेनिफर फ्लेवेलन का भयंकर कार एक्सीडेंट हुआ था. उसके बाद वह कोमा में चली गईं थीं. जेनिफर जब कोमा में थी तो उनकी मां रोज उनसे मिलने अस्पताल जाया करती थीं. एक रोज जेनिफर की मां पैगी उन्हें चुटकुला सुना रहई थीं. तबी अचानक से जेनिफर हंसने लगीं. मां के चुटकुले ने असर कर दिया. जेनिफर को इस तरह ठीक होते देख उनकी मां मैगी काफी हैरान थीं. पूरे 4 साल 11 महीने बाद उनकी बेटी कोमा से बाहर आई. हालांकि जेनिफर पूरी तरह से ठीक नहीं हुईं थी. लेकइन उन्होेंने सालों बाद कोई रिकएक्शन दिया था.
डॉक्टर भी हैं देख के हैरान
इस मामले की जानकारी लगने के बाद डॉक्टर भी काफी हैरान है. 41 साल की जेनिफर को उनकी मां मैगी ने चुटकुला सुनाया तो वह जोर-जोर से हंसने लगीं. मिशिगन के मैरी फ्री बेड रिहैबिलिटेशन हॉस्पिटल में जेनिफर का इलाज कर रहे डॉ. राल्फ वांग ने इस बारे में कहा कि 'यह किसी चमत्कार से कम नहीं है. क्योंकि, ऐसा 1-2% मरीजों के साथ ही होता है.'
यह भी पढ़ें: रेलवे ट्रैक पर बनाया खाना, सुखाए कपड़े, मुंबई का ऐसा नजारा देख पुलिस भी हैरान