Trending Video: महिलाओं पर अत्याचार और शोषण के मामले इस दौर में काफी बढ़ गए हैं, लेकिन वो दौर अलग था जब महिलाएं सब कुछ सहकर खामोश बैठ जाती थीं. आज की नारी अपने खिलाफ हो रहे जुल्म का तुरंत जवाब देती है और बहुत अच्छा जवाब देती है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला ने भरी बस में मनचले को ऐसा सबक सिखाया कि उसने 2 मिनट में शख्स को 25 थप्पड़ जड़ डाले, जिसके बाद वो मनचला शख्स हाथ जोड़कर माफी मांगता दिखाई दिया. मामला महाराष्ट्र के पुणे का बताया जा रहा है. जहां की पब्लिक ट्रांसपोर्ट बस में ये सब कुछ देखने को मिला जो अब इंटरनेट पर वायरल है.
मनचले की महिला ने की पिटाई
वायरल वीडियो की शुरूआत बस में शख्स का कॉलर पकड़े हुए एक महिला से होती है, जो पहले तो शख्स को खूब डांटती है, इसके बाद शुरू होती है थप्पड़ों की बारिश, इस बारिश में शख्स ऐसा नहाता है कि उसे छटी का दूध याद आ जाता है. वीडियो को आगे देखने पर पता लगता है कि ये शख्स एक मनचला है जो शराब पीकर इस महिला के साथ बदतमीजी कर रहा था. जिसके बाद महिला का पारा चढ़ा और महिला ने गिरेबान पकड़ कर आव देखा न ताव, मनचले की धुलाई शुरू कर दी. जिसके बाद मनचला रोता गिड़गिड़ाता दिखाई दिया.
2 मिनट में बरसाए 25 थप्पड़
वायरल हो रहे वीडियो को अगर आप ध्यान से देखेंगे तो इसमें महिला ने शख्स को कुल 25 थप्पड़ लगाए हैं. इस काम को करने में महिला ने 2 मिनट का वक्त लिया है. महिला लगातार शख्स के ऊपर बेरहमी से थप्पड़ बरसाती दिख रही है, जबकि बस में खड़े लोग मजे से तमाशा देखते नजर आ रहे हैं. इसके बाद बस का कंडक्टर वहां आता है और महिला से उस मनचले को छुड़ाता है. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है जिस पर यूजर्स मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: खुद को पिशाचनी बताती है ये महिला, खून पीने की जगह पति के साथ करती है ये हरकत
बंट गए यूजर्स
वीडियो को शेयर किए जाने के बाद से अब तक करीब 8 लाख 47 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर अपनी अपनी राय रख रहे हैं. एक यूजर ने लिखा....महिला ने बिल्कुल सही किया, लेकिन अगली बार जब शराबी महिला को कोई मर्द ऐसे ही मारे तो आंसू मत बहाना. एक और यूजर ने लिखा......महिला ने ये ज्यादा ही कर दिया, पुलिस के हवाले कर देती. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा....आदमियों को भी ऐसे ही लड़कियों के साथ करना चाहिए जब वो राइट इंडिकेटर देकर लेफ्ट मुड़ जाती है.
यह भी पढ़ें: बीच समंदर ब्रेस्ट मिल्क निकालकर साथियों को ऑफर करने लगी महिला, वीडियो वायरल