Trending Video: रसोई के कामों में सबसे मुश्किल काम है हरी मिर्च काटना. हरी मिर्च काटते वक्त अक्सर लोगों को हाथों में जलन का सामना करना पड़ता है. लेकिन भारत तो जुगाड़ु लोगों का देश है, यहां हर चीज का तोड़ है. बस ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें हरी मिर्च काटने की निंजा तकनीक बताई गई है. वायरल वीडियो में महिला ने हरी मिर्च काटने का जो तरीका निकाला है उसे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे और यही कहेंगे कि काश ये जुगाड़ हमने पहले लगा लिया होता.


मिर्च काटने का महिला ने लगाया देसी जुगाड़


आजकल रसोई में नए-नए और अनोखे उपाय देखने को मिलते हैं. ऐसा ही एक दिलचस्प और चतुर तरीका सामने आया है जिसमें एक महिला ने हरी मिर्च काटते समय हाथों में जलन से बचने का उपाय ढूंढ निकाला है. महिला ने अपने अंगूठे पर एक छोटी लकड़ी की चम्मच बांध दी और फिर उसी की मदद से हरी मिर्च काटने लगी. इस तरीके से, मिर्च का तीखा रस उसके हाथों की त्वचा तक नहीं पहुंच पाया और वह जलन से पूरी तरह बच गई. आमतौर पर हरी मिर्च काटते वक्त उसके तीखेपन और तीव्रता की वजह से हाथों में जलन होती है, लेकिन इस साधारण और क्रिएटिव उपाय ने इस परेशानी का हल निकाल दिया है.






अब नहीं होगी हाथों में जलन


यह तरीका न केवल यूजफुल है, बल्कि इसे आजमाने में भी कोई खास मेहनत नहीं लगती. जो लोग रसोई में हरी मिर्च काटने से कतराते हैं, उनके लिए यह उपाय एक बेहतरीन जुगाड़ हो सकता है. इस तरह के घरेलू नुस्खे दिखाते हैं कि रसोई में काम करना न केवल एक कला है बल्कि एक विज्ञान भी है जहां थोड़ी सी चतुराई और आसानी से बड़ी समस्याओं का समाधान किया जा सकता है. अगर आप भी हरी मिर्च काटते वक्त जलन से परेशान हैं, तो इस तरीके को जरूर आजमाएं.


यह भी पढ़ें: यूनिवर्सिटी की छात्रा ने स्टेज पर उतारा टॉप, डांस देख यूजर्स बोले, अश्लीलता की हद है, देखें वीडियो


यूजर्स ने दिए मजेदार रिएक्शन


वीडियो को sangita's kitchen नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक 12 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...कहां थी आप महारानी अब तक. एक और यूजर ने लिखा...मेरी सबसे बड़ी परेशानी दूर हो गई. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...कुछ खास काम नहीं करेगा ये तरीका.


यह भी पढ़ें: इश्योरेंस का पैसा उठाने के लिए भालू बन करते थे गाड़ियों पर अटैक! पुलिस ने दबौच कर यूं सिखाया सबक