अपनी रईसी के कारण सोशल मीडिया पर फेमस है महिला, लाखों की बैग्स और सैंडल के हैं कलेक्शन
दुनिया में अमीरों की कमी नहीं लेकिन कुछ लोगों की अमीरी चर्चा का विषय बन जाता है. उन्हीं अमीर लोगों में से एक है सिंगापुर की रहने वाली 46 साल की जेमी चुआ. सोशल मीडिया पर ये अपनी अमीरी के कारण फेमस है.
दुनिया में बहुत से ऐसे लोग हैं जो धन-दौलत ऐशो-आराम और आलिसान लाइफ के लिए जाने जाते हैं. दुनिया में अमीरों की कमी नहीं लेकिन कुछ लोगों की अमीरी चर्चा का विषय बन जाता है. उन्हीं अमीर लोगों में से एक है सिंगापुर की रहने वाली 46 साल की जेमी चुआ. सोशल मीडिया पर ये अपनी अमीरी के कारण फेमस है. अपनी रईसी सोशल मीडिया पर अक्सर दिखाती रहती हैं. अपने महंगे जूते-सैंडलों का शानदार कलेक्शन दिखाती रहती हैं.
अपनी अलमारी में रखी कई महंगी चीजों की झलक भी दिखाती रहती है. लोग उन्हें सोशल मीडिया पर इंस्टाग्राम क्वीन भी बुलाते हैं. कुछ लोगों का तो ये भी कहना है कि Jamie Chua के पास दुनिया में हेमीज़ बैग (Hermes Bags) का सबसे बड़ा कलेक्शन है. इस मामले में तो उन्होंने फेमस फैशन आइकन Kim Kardashian को भी पीछे छोड़ दिया है. डेली मेल के मुताबिक, उनके पास 300 जोड़ी जुते हैं. उनमे से सबसे महंगे जूते की कीमत साढ़े तीन लाख रु से ज्यादा है.
View this post on Instagram
Jamie Chua के पास एक शानदार अलमारी भी है, जिसको बनवाने में उन्होंने काफी पैसे खर्च किए है. करीब 65 वर्गमीटर में फैले इस वार्डरोब में 200 से अधिक Hermes बैग, 300 जोड़ी जूते और हीरे के महंगे आभूषणों के कलेक्शन मौजूद हैं. उनके पास हजारों डॉलर के सैकड़ों डिजाइनर कपड़े, जैकेट, गाउन भी हैं. जेमी के पास सोने की कढ़ाई वाली एक पोशाक है. हर किसी कीमत लाखों से ज्यादा है.
ये भी पढ़ें –
चोंच मारकर बिल्ली को परेशान करना बत्तख को पड़ा भारी, बॉक्सिंग प्लेयर की तरह पंच मार किया चित
24 कैरेट गोल्ड वाली चाय की कीमत सुनकर रह जाएंगे दंग, जानिए इस चाय में क्या है खास