Perla Tijerina Viral Video: वर्तमान समय में महिलाओं के लिए किसी भी काम को करना असंभव नहीं रह गया है. आज के समय में महिलाएं कुछ भी कर सकती हैं. इसके लिए किसी तरह का कोई प्रमाण देने की कोई आवश्यकता नहीं है. आज हम आपको ऐसी महिला के बारे बताने जा रहे हैं. जो की एक खास रिकॉर्ड बनाने के लिए बर्फ से ढके ज्वालामुखी के ऊपर रह रही है.


दरअसल, मेक्सिको के साल्टिलो में रहने वाली 31 वर्षीय पेरला टिजेरिना उत्तरी अमेरिका और लैटिन अमेरिका के सबसे ऊंचे पर्वत पिको डी ओरीज़ाबा की चोटी पर बेहद चरम स्थितियों का सामना कर रही है. पेरला तिजेरिना का कहना है कि उनका उद्देश्य एक विश्व रिकॉर्ड बनाना और महिलाओं को चुनौतियों से निपटने के लिए प्रेरित करना है. उनके अनुसार वह समुद्र तल से 18,491 फीट की ऊंचाई पर बर्फ से ढके ज्वालामुखी के ऊपर 32 दिन बिताएंगी.






पेरला टिजेरिना के अनुसार वह खुद को मानसिक तौर पर मजबूत करना पसंद करती हैं. जिसके कारण वह बड़ी चुनौती को पूरा करने के लिए प्रेरित होती रहती हैं. उनके अनुसार वह 'हाई राइज वुमन' चैलेंज के तहत खुद को और अधिक मजबूत करने की कोशिश कर रही हैं. फिलहाल अपने इस चैलेंज के तहत पर बर्फ से ढके ज्वालामुखी पर प्रतिकूल मौसम की स्थिति अनुभव कर रही हैं. जिस दौरान वह हाइपोथर्मिया से लेकर तेज बर्फीली हवाओं से लेकर बिजली के तूफान तक शामिल हैं. इन सभी के बावजूद वह अपने चैलेंज को पूरा करने के लिए लगातार बनी हुई हैं.






फिलहाल पेरला का कहना है कि वह उन सभी महिलाओं के लिए प्रेरणा बनना चाहती हैं जो ऐसी प्रेरणा की तलाश में हैं. जो उन्हें प्रयास जारी रखने निरंतर बने रहने और बाधाओं के बावजूद हार न मानने के लिए प्रोत्साहित करे. उनके अनुसार वह कभी अकेली नहीं रहती हैं. उनके पास पढ़ने के लिए बहुत सी किताबों के साथ ही ध्यान भी करती हैं. फिलहाल उनकी कहानी अब सोशल मीडिया पर कई लोगों को प्रेरित कर रही है.






यह भी पढ़ेंः 960 बार कोशिश करने के बाद महिला ने पास किया था ड्राइविंग टेस्ट, यूजर्स को मोटीवेट कर रही कहानी